नारियल पराठा में है ऐसी बात, जो चख लिया एक बार तो बन जाएगा सदा के लिए आपका फेवरेट #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 01 Mar 2024 4:46:19

नारियल पराठा में है ऐसी बात, जो चख लिया एक बार तो बन जाएगा सदा के लिए आपका फेवरेट #Recipe

आपने अब तक कई प्रकार की चीजों के पराठे खाए होंगे। इनमें मुख्य रूप से आलू, गोभी, मेथी, पालक, मूली, दाल आदि के पराठे आते हैं। ये सभी चटपटे यानी नमकीन होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी मीठा नारियल पराठा खाया है। बता दें यह बहुत स्वादिष्ट होता है और एक बार खाने के बाद बार-बार मन इसके लिए ललचाता है। इसे फ्रेश कोकोनट, दूध और घी जैसी चीजों के मिश्रण से बनाया जाता है। आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक इसे पसंद करते हैं। मेहमानों के आने पर उन्हें भी यह डिश खिलाई जा सकती है।

coconut paratha,coconut paratha sweet dish,coconut paratha ingredients,coconut paratha recipe,coconut paratha breakfast,coconut paratha guest,coconut paratha delicious

सामग्री (Ingredients)

1 ताजा नारियल
2 कप मैदा
1 कप गुनगुना दूध
आधा कप घी
2 बड़े चम्मच पीसी हुई चीनी
2 चम्मच सूजी
आधा कप चीनी
आधा चम्मच बेकिंग पाउडर
1 चम्मच हरी इलायची (पिसी हुई)

coconut paratha,coconut paratha sweet dish,coconut paratha ingredients,coconut paratha recipe,coconut paratha breakfast,coconut paratha guest,coconut paratha delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले नारियल को कद्दुकस कर लें। अब एक बड़े बर्तन में मैदा, सूजी और शुगर पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
- धीरे-धीरे उसमें घी डालें और हाथों की मदद से गूंथना शुरू कर दें।
- मैदा और घी अच्छी तरह से मिक्स करके डो (लोई) तैयार करें और साथ-साथ उसमें एक चम्मच बेकिंग पाउडर भी डाल दें।
- मैदा में एक चुटकी नमक भी डाल दें। ध्यान रखें कि आपको मैदा में पानी नहीं डालना है। इसके बजाय दूध डालें और डो बनाना शुरू कर दें।
- अब कसे हुए नारियल में चीनी और इलायची पाउडर डालें और उसे अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- नारियल को टेस्टी बनाने के लिए काजू या बादाम का पेस्ट भी डाल सकते हैं।
- इसके साथ सौंफ पाउडर भी मिला सकते हैं। अब मैदा तैयार हो चुका है।
- उसकी दो रोटी बेल लें, एक बड़ी और एक उससे थोड़ी छोटी। ऐसा करने से स्टफिंग बाहर नहीं आएगी और पराठा स्टफ्ड बनेगा।
- बड़ी बेली हुई रोटी पर लगभग दो चम्मच नारियल स्टफिंग डालें और उस पर छोटी रोटी रख दें।
- अब दोनों को साइड से जोड़ दें और चम्मच की मदद से बंद कर दें। ऐसा करने से पराठा फटेगा नहीं और स्वादिष्ट रहेगा।
- अब तवा गरम करके उस पर पराठा रखकर सेकना शुरू कर दें। जब नारियल का पराठा सेकेंगे तो उस पर घी लगाएं।
- घी से नारियल का स्वाद और भी ज्यादा टेस्टी हो जाएगा। दोनों ओर से पराठा सिकने के बाद ये तैयार है।
- इसके चार पीस करके चाय, दूध या मीठे दही के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# रोजाना एक जैसे नाश्ते से ऊब गए हैं तो ट्राई करें चीज टोमैटो सैंडविच, टेस्ट में हिट है ये डिश #Recipe

# 2 News : कपिल-सुनील के नए शो का प्रोमो रिलीज, इस दिन से लें मजा, बासी रोटी खाते दिखे धर्मेंद्र, फैंस हुए चिंतित

# 2 News : सुरभि चंदना ने दोस्तों के साथ की बैचलर पार्टी, इन्होंने जीता ‘झलक दिखला जा 11’ का खिताब

# 2 News : अजय देवगन की ‘दृश्यम’ अब हॉलीवुड में चलाएगी अपना जादू, इस वेब सीरीज में नजर आएंगी रिद्धिमा कपूर

# RPSC : कृषि और जनसंपर्क विभाग में इन पदों के लिए निकली है 31 वेकेंसी, जानें-कब शुरू होंगे आवेदन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com