चॉकलेट पेड़ा : जुबान पर चढ़ जाएगा इसका जायका, बच्चों के साथ बड़े भी करेंगे बार-बार डिमांड #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 24 May 2024 5:44:03

चॉकलेट पेड़ा : जुबान पर चढ़ जाएगा इसका जायका, बच्चों के साथ बड़े भी करेंगे बार-बार डिमांड #Recipe

चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आने लगता है। भले ही आज बाजार में कितनी ही मीठे चीजे उपलब्ध हो लेकिन चॉकलेट की बात ही कुछ और है। इसे खिलाकर किसी भी रूठे हुए बच्चे को मनाया जा सकता है। अब सोचिए जब चॉकलेट में इतना असर है तो चॉकलेट पेड़ा कितना कमाल कर देगा। यह मिठाई बच्चों के साथ बड़ों का दिल जीतने की भी क्षमता रखती है। इसे खाकर सबको मजा आ जाएगा। किसी खास अवसर पर इस स्पेशल स्वीट डिश का मजा मेजबान और मेहमान दोनों ले सकते हैं। इसे बनाने के लिए सिर्फ तीन चीज खोया/मावा, चीनी और कोको पाउडर की जरूरत होती है। यह सिर्फ 15 मिनट में तैयार हो जाती है।

chocolate peda,chocolate peda recipe,chocolate peda ingredients,chocolate peda children,chocolate peda host,chocolate peda guest,chocolate peda sweet dish,chocolate peda tasty

सामग्री (Ingredients)

1 कप कद्दूकस किया हुआ खोया
1/4 कप चीनी
2 टेबल स्पून कोको पाउडर
सजावट के लिए कटा हुआ पिस्ता और बादाम

chocolate peda,chocolate peda recipe,chocolate peda ingredients,chocolate peda children,chocolate peda host,chocolate peda guest,chocolate peda sweet dish,chocolate peda tasty

विधि (Recipe)

- कड़ाही या पैन को गरम होने के लिए गैस पर चढ़ा दें।
- हल्का गरम होने पर इसमें खोया और चीन डाल दें।
- गैस की आंच को मध्यम पर रखें। खोया और चीन गरम होने पर पिघलने लगेगा।
- इसे 6 से 7 मिनट तक लगातार चलाते रहें, ताकी यह नीचे न लगे।
- जब यह गाढ़ा होने लगे तो इसमें कोको पाउडर डालें। पाउडर कहीं कम या ज्यादा न हो जाए, इसलिए इसे अच्छे से मिक्स करें।
- गैस को भी अब बंद कर दें। इस मिश्रण को किसी प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।
- जब यह ठंडा हो जाए, तो इसे बराबर हिस्सों में बांट लें और मनचाहे आकार में पेड़े बना लें।
- सारे पेड़े बन जाएं तो इसे बादाम और पिस्ता की कतरन से सजाएं। तैयार है चॉकलेट पेड़ा।

ये भी पढ़े :

# मखाने का रायता : पाचन सुधारने में करता है सहायता, इसका स्वाद से भी है खास नाता #Recipe

# सुप्रीम कोर्ट ने मतदान प्रतिशत के खुलासे पर ईसीआई को निर्देश देने से किया इनकार

# 2 News : एमसी स्टैन ने भगवान से मांगी मौत की दुआ, घबरा रहे फैंस, इस एक्ट्रेस की ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

# 2 News : रणबीर ने इस कारण कर लिया था यह फिल्म छोड़ने का फैसला, अध्ययन ने ‘हीरामंडी 2’ को लेकर कहा...

# ऐश्वर्या ने सेलिब्रेट किया मां का बर्थडे, साथ नहीं दिखे अभिषेक बच्चन, रिश्ते को लेकर फिर उठाए जा रहे सवाल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com