चीज रोल : शाम की चाय के साथ करें सर्व, जो भी खाएगा तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 30 May 2024 4:09:27

चीज रोल : शाम की चाय के साथ करें सर्व, जो भी खाएगा तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा #Recipe

बहुत से लोगों का मन हमेशा चटपटी चीज खाने को मचलता रहता है। वे चाहते हैं कि उन्हें अलग-अलग स्वादिष्ट डिश खाने का मौका मिलता रहे। आज हम एक ऐसी ही डिश लेकर आए हैं, जो सबके मन को भा जाएगी। यहां हम बात कर रहे हैं चीज रोल की। शाम की चाय के समय स्नैक्स के रूप में इसका मजा लिया जा सकता है। इस बार जब आप कुछ खास खाने की योजना बनाएं तो चीज रोल पर विचार जरूर करें। इसे बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही इसे तैयार करने में ज्याबदा समय भी नहीं लगता। इसे खाकर हर कोई वाह वाह कह उठेगा।

cheese roll,cheese roll tasty,cheese roll delicious,cheese roll snacks,cheese roll tea,cheese roll children,cheese roll ingredients,cheese roll recipe

सामग्री (Ingredients)

2 कप मैदा
200 ग्राम पनीर
2 कटोरी बारीक कटा प्याज
2 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1/2 कप काजू का पेस्ट
1/2 कप दही
1 छोटा चम्मच जीरा
2 चम्मच लाल मिर्च का पेस्ट
1/4 चम्मच हल्दी
2 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच गरम मसाला
हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
1 कप पानी
तेल आवश्यकतानुसार
नमक स्वादानुसार

cheese roll,cheese roll tasty,cheese roll delicious,cheese roll snacks,cheese roll tea,cheese roll children,cheese roll ingredients,cheese roll recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें।
- अब इसमें जीरा, प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर अच्छे से भूनें।
- जब प्याज भुन जाए तो इसमें मिर्ची का पेस्ट, हल्दी और धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब इसमें काजू का पेस्ट, दही और गरम मसाला डालकर अच्छे से मिलाएं।
- जब ये भुन जाए तो पनीर, नमक और धनिया पत्ती डालकर अच्छे से मिलाएं।
- अब मैदे को पानी की सहायता से गूंथ लें और इसकी पतली रोटियां बेलें।
- अब इसके अंदर तैयार पनीर स्टफिंग भरकर रोल करें और नॉनस्टिक तवे पर तेल लगाकर इसे अच्छे से सेंक लें।
- अब इसे सर्विंग प्लेट में निकलकर गरमागरम परोसें।

ये भी पढ़े :

# वायदा बाजार में 1400 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई चांदी, सोना इतने रुपये टूटा

# मुंबई की होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या के लिए छोटा राजन दोषी करार

# 2 News : ‘भूल भुलैया 3’ के बाद कार्तिक-तृप्ति की एक और फिल्म पक्की, विक्रांत की फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का ट्रेलर रिलीज

# 2 News : रिलीज से पहले ‘हमारे बारह’ पर हंगामा, अन्नू ने बताई पीड़ा, फैन बना रहा था विक्की-कैटरीना का वीडियो...

# राक्षस को बंद कर दिया गया है, रणवीर सिंह, प्रशांत वर्मा ने कहा - इस फिल्म को बनाने का उपयुक्त समय नहीं

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com