चीज ब्रेड टोस्ट : नाश्ते में बच्चों को मिल जाएगी यह डिश तो हो जाएगी तारीफों की बौछार #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 29 Jan 2025 5:07:24

चीज ब्रेड टोस्ट : नाश्ते में बच्चों को मिल जाएगी यह डिश तो हो जाएगी तारीफों की बौछार #Recipe

खाने-पीने के मामले में बच्चों को लेकर काफी समस्या आती है। वे जल्द ही एक चीज से बोर हो जाते हैं। ऐसे में हमेशा उनके लिए अलग-अलग डिश बनाने की चुनौती रहती है। आज हम बच्चों को खुश करने के लिए एक शानदार रेसिपी बताने जा रहे हैं। हम यहां बात कर रहे हैं चीज ब्रेड टोस्ट की। ब्रेड से बनने वाली इस डिश को बच्चों के साथ बड़े भी पसंद करेंगे। एक बार खाने के बाद बार-बार इसकी डिमांड की जाएगी। आप हेल्थ को ध्यान में रखते हुए ब्राउन ब्रेड या आटा ब्रेड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाना आसान होता है और तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

cheese bread toast,cheese bread toast ingredients,cheese bread toast recipe,cheese bread toast breakfast,cheese bread toast children,cheese bread toast delicious,cheese bread toast tasty

सामग्री (Ingredients)

4 ब्रेड स्लाइस
चीज
बटर या घी
प्याज
बारीक कटा हरा धनिया
नमक
पिज्जा सीजनिंग
चिली फ्लेक्स

cheese bread toast,cheese bread toast ingredients,cheese bread toast recipe,cheese bread toast breakfast,cheese bread toast children,cheese bread toast delicious,cheese bread toast tasty

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा मक्खन या घी डालकर इसमें बारीक कटे प्याज को कद्दूकस कर लें।
- इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स कर लें। आप चाहें तो प्याज को बटर के साथ हल्का भूनकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके बाद ब्रेड को तवे पर एक तरफ से बटर या घी लगाकर हल्का सेक लें।
- जब ब्रेड सिक जाए तो सिकी हुई तरफ बटर और प्याज मिश्रण लगा लें और इस पर चीज को कद्दूकस कर डालें।
- आप चाहें तो बारीक कटा धनिया इस पर गार्निशिंग कर सकते हैं या बारीक कटा धनिया बटर और प्याज के मिक्सचर में भी डाल सकते हैं।
- आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार लहसुन का भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अब सबसे आखिर में तवे पर मिश्रण लगे ब्रेड को रखकर ढक दें और हल्की आंच पर सेक लें।
- इससे ब्रेड और क्रिस्पी बन जाएगी। इसके बाद आप इस पर चिली फ्लेक्स, नमक और पिज्जा सीजनिंग छिड़क लें और परोस दें।

ये भी पढ़े :

# जैसलमेर: दूसरा विवाह न करने पर महिला की नाक और जीभ काटी, 12 आरोपियों को 10-10 साल की सजा

# वायरल गर्ल मोनालिसा का सामने आया दर्द, महाकुंभ में नहीं हुआ धंधा, लेना पड़ा 35,000 का कर्ज भी

# राजस्थान: गरज के साथ होगी बारिश, जयपुर में झमाझम बरसेंगे बादल, IMD का अलर्ट जारी

# 2 News : करण ने सैफ, अमृता और इब्राहिम के लिए लिखी पोस्ट, शाहिद ने सलमान को लेकर नहीं किया था कमेंट

# महाकुंभ भगदड़ पर बोले दिल्ली BJP सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, किसी ने कोई छोटी-मोटी अफवाह फैला दी, सब कुछ बहुत...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com