हो जाएं तैयार ब्रेड की रसमलाई के स्वाद में खोने को, फिर हर अवसर पर करेंगे इसकी मांग #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 13 Feb 2024 4:41:28

हो जाएं तैयार ब्रेड की रसमलाई के स्वाद में खोने को, फिर हर अवसर पर करेंगे इसकी मांग #Recipe

जब कुछ मीठा खाने की इच्छा होती है तो दिमाग के घोड़े दौड़ने लग जाते हैं। या तो बाजार से लाकर कोई मिठाई खाई जाए या फिर घर में ही तैयार स्वीट डिश मिल जाए। देखा जाए तो घर की मिठाई की बात ही कुछ और होती है, जिसका किसी भी तरह से बाहर की मिठाई मुकाबला नहीं कर सकती। आज हम आपको एक बेहद लजीज मिठाई की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो छोटे-बड़े सबको अपना बना लेगी। ये मिठाई है ब्रेड की रसमलाई। वैसे तो रसमलाई बंगाल की मिठाई है लेकिन इसको हर जगह के लोग पसंद करते हैं। इसे बनाने में काफी समय लगता है लेकिन ब्रेड रसमलाई के मामले में ऐसा नहीं है। यह झटपट आसानी से तैयार हो जाती है। तो चलिए फिर जानते हैं कि कैसे बनाई जाती है यह लाजवाब स्वीट डिश।

bread rasmalai recipe,easy bread rasmalai,quick bread rasmalai recipe,homemade bread rasmalai,simple bread rasmalai,indian bread rasmalai,delicious bread rasmalai,bread dessert recipe,rasmalai with bread,tasty bread rasmalai

सामग्री (Ingredients)

4 ब्राउन ब्रेड
2 छोटे चम्मच स्किम्ड मिल्क पाउडर
4 बड़े चम्मच फुल क्रीम मिल्क
4 कप गाढ़ा दूध
हरी इलायची
बादाम बारीक कटा
जरूरत के अनुसार पिस्ता बारीक कटा
जरूरत के अनुसार केसर

bread rasmalai recipe,easy bread rasmalai,quick bread rasmalai recipe,homemade bread rasmalai,simple bread rasmalai,indian bread rasmalai,delicious bread rasmalai,bread dessert recipe,rasmalai with bread,tasty bread rasmalai

विधि (Recipe)

- सबसे पहले सैंडविच ब्रेड को किनारे से काटकर अलग निकाल दें और ब्रेड को गोलाई आकार में काट लें।
- इसके बाद अब एक पैन में दूध उबाल लें। ध्यान रहे दूध को उबालते समय लगातार चम्मच से चलाते रहें ताकि दूध पैन में चिपके नहीं।
- दूध को तब तक पकाएं जब तक पूरी मात्रा का एक तिहाई हिस्सा ना रह जाए।
- इसके बाद अब गाढ़े दूध में मिल्क पाउडर डालकर उसे अच्छी तरह मिलाएं।
- ध्यान रहे मिल्क पाउडर को मिलाते समय गैस की फ्लेम धीमी रखें।
- अब इसको 3 मिनट तक पकाएं। इसके बाद इसमें कंडेंस मिल्क डालें और इसे अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद इसमें केसर, इलायची का पाउडर, बादाम और पिस्ता डालकर पैन में अच्छी तरह मिला दें और तेज आंच पर पकाएं।
- फिर कटी हुई ब्रेड को प्लेट में रखें और इस पर कंडेंस मिल्क, इलायची पाउडर, बादाम, पिस्ता और ऊपर से तैयार किया हुआ घोल डालें। तैयार है ब्रेड रसमलाई।

ये भी पढ़े :

# एक बार जो शुरू किए खाने चावल के पकोड़े तो इसके स्वाद के चलते रुकने का नहीं करेगा मन #Recipe

# 2 News : ‘भूल भुलैया 3’ में विद्या के बाद हुई इस दिग्गज एक्ट्रेस की एंट्री, TBMAUJ की कमाई का ग्राफ गिरा

# 2 News : इस एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग तो लगने लगीं अटकलें, दूसरी बार मां बनने वाली हैं दीपिका!

# 2 News : कंगना ने माधवन के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी, श्रेयस की हालत देख बेहद चिंतित थे अक्षय

# 2 News : अभिषेक-मन्नारा का गाना ‘सांवरे’ रिलीज, 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी : ब्रीड ट्रुथ' का ट्रेलर भी आया सामने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com