सूर्यदेव की तपिश से बचाएगी चुकंदर की लस्सी, इसके सेवन से सेहत को होते हैं फायदे ही फायदे #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 12 May 2024 4:54:13

सूर्यदेव की तपिश से बचाएगी चुकंदर की लस्सी, इसके सेवन से सेहत को होते हैं फायदे ही फायदे #Recipe

इस समय पूरे देश में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं। प्रचंड गर्मी ने तांडव मचाया हुआ है। ऐसे में हर किसी के सामने इस मौसम में अपने आपको स्वस्थ रखने की बहुत बड़ी चुनौती है। ऐसे में हम आपको एक शानदार चीज की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो गर्मी से पार पाने के साथ आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए स्वाद में भी लुभाएगी। आपने लस्सी तो जरूर पी होगी लेकिन क्या कभी चुकंदर की लस्सी को अपने मुंह से लगाया है। बता दें कि यह बहुत स्वादिष्ट होने के साथ सेहतमंद भी होती है। वैसे भी चुकंदर के सेवन से कई फायदे होते हैं। चुकंदर में विटामिन ए, सी, बी 6 और फोलेट होते हैं, जिनसे शरीर में नेचुरली कोलेजन का लेवल बढ़ जाता है। यह लस्सी बनाना आसान है और तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

beetroot lassi,beetroot lassi recipe,beetroot lassi ingredients,beetroot lassi drink,beetroot lassi summer,beetroot lassi healthy,beetroot lassi tasty,beetroot

सामग्री (Ingredients)

चुकंदर – 1
चीनी – टी स्पून
दही – 1 कप
काला नमक – चुटकीभर
जीरा पाउडर – चुटकीभर
इलायची पाउडर – चुटकीभर
काजू – 4-5
शहद – स्वादनुसार
अनानास – थोड़ा सा

beetroot lassi,beetroot lassi recipe,beetroot lassi ingredients,beetroot lassi drink,beetroot lassi summer,beetroot lassi healthy,beetroot lassi tasty,beetroot

विधि (Recipe)

- चुकंदर को छीलकर काटकर उबालकर अलग रख लें।
- अब दही, चीनी, काला नमक, जीरा पाउडर, इलायची पाउडर और नमक मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।
- उसके बाद उबले हुए चुकंदर को मैश करके दही मिश्रण में डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब चुकंदर मिश्रण को फ्रीज में रख दे।
- इसके बाद जब भी आपको लस्सी पीनी हो तब इसे ग्लास में डालकर उसमे काजू, शहद और अनानास मिलाकर पी लें।

ये भी पढ़े :

# वाराणसी में कल पर्चा भरेंगे मोदी, उससे पहले करेंगे रोड शो, माँगेंगे अपने लिए वोट

# सीमा गतिरोध पर बोले एस जयशंकर, यह चीन के हित में नहीं

# ED ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को किया तलब, छापेमारी में बरामद हुए थे 37 करोड़ रूपये

# मणिशंकर की टिप्पणी पर बोले अमित शाह, अगर पाक के पास परमाणु बम है तो क्या हमें POK छोड़ देना चाहिए

# 2 News : इस बात पर पैपराजी से नाराज हुईं प्रीति, वीडियो वायरल, प्रियंका ने शेयर किया बेटी के साथ प्यारा वीडियो

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com