चुकंदर की चटनी होती है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, बढ़ा देती है खाने का जायका #Recipe

By: RajeshM Wed, 14 Feb 2024 4:07:24

चुकंदर की चटनी होती है सेहत के लिए बेहद फायदेमंद, बढ़ा देती है खाने का जायका #Recipe

चुकंदर काफी स्वास्थ्यवर्धक होता है। इसे खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा में काफी इजाफा होता है। आम तौर पर महिलाओं और किशोरियों में खून की कमी की शिकायत रहती है। ऐसे में चुकंदर से बनी चीजें फायदेमंद हो सकती हैं। चुकंदर की चटनी का नाम भी इस लिस्ट में आता है। यह न सिर्फ हेल्दी होती है बल्कि ये खाने का जायका बढ़ाने का भी काम करती है। इसे बनाना बहुत आसान है और यह कम समय में बनकर तैयार हो जाती है। अगर इसे बच्चों की डाइट में शामिल कर दिया जाए तो उनकी सेहत में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

beetroot chutney,health benefits,delicious taste,recipe,beetroot chutney benefits,homemade chutney,nutritious condiment,easy recipe,flavorful chutney,beetroot chutney recipe,nutrient-rich chutney,homemade condiment,beetroot chutney variations,immune-boosting recipe,quick and easy chutney,heart-healthy chutney,vegan chutney option,antioxidant-rich condiment,beetroot dip recipe,flavorful accompaniment

सामग्री (Ingredients)

चुकंदर – 2
टमाटर – 2
लहसुन कटा – 1 टी स्पून
अदरक कटी – 1 टी स्पून
हरी मिर्च – 1
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
सूखी लाल मिर्च – 3-4
चीनी – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
गरम मसाला – 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
नींबू रस – 1 टेबल स्पून
तेल – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

beetroot chutney,health benefits,delicious taste,recipe,beetroot chutney benefits,homemade chutney,nutritious condiment,easy recipe,flavorful chutney,beetroot chutney recipe,nutrient-rich chutney,homemade condiment,beetroot chutney variations,immune-boosting recipe,quick and easy chutney,heart-healthy chutney,vegan chutney option,antioxidant-rich condiment,beetroot dip recipe,flavorful accompaniment

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चुकंदर को छील लें और फिर उसके छोटे-छोटे टुकड़े काट लें।
- इसके बाद टमाटर, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और हरा धनिया भी बारीक काट लें।
- अब एक बर्तन में कटे हुए चुकंदर और टमाटर के टुकड़े डालें और उसमें खड़ी लाल मिर्च भी डाल दें।
- इसके बाद बर्तन में थोड़ा सा पानी और नमक डालकर तेज आंच पर पकाएं।
- टमाटर को कम से कम 10 मिनट तक अच्छे से चलाते हुए पकाएं।
- चुकंदर-टमाटर पक जाने के बाद गैस बंद करें और उनके ठंडे होने का इंतजार करें।
- मिश्रण ठंडा होने के बाद मिक्सर जार में डालकर पीसें और प्यूरी तैयार कर लें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- तेल गरम होने के बाद उसमें जीरा डालकर कुछ सैकंड तक भूनें। फिर कटा लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर सॉट करें।
- कुछ देर बाद इसमें गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं और भूनें।
- जब मसाले अच्छी तरह से भुन जाएं तो तैयार की गई प्यूरी को इसमें मिलाएं।
- इसके बाद एक चम्मच चीनी और नमक डाल दें। इसे तब तक पकाना है जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए।
- प्यूरी गाढ़ी होने के बाद गैस बंद कर दें और ठंडी होने दें।
- हल्की गरम रहने पर इसमें नींबू रस और कटी हुई धनिया पत्ती मिक्स कर दें। तैयार है चुकंदर की चटनी।

ये भी पढ़े :

# 2 News : बनी हुई है TBMAUJ की चमक, इन 3 की कमाई भी जान लें, देखें-अक्षय व टाइगर की ‘ब्रोमांस’ वाली फोटो

# 2 News : ‘सिंघम अगेन’ में हुई अर्जुन की एंट्री, खूंखार लुक में दिखे एक्टर, ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ का मोशन पोस्टर जारी

# बॉलीवुड पर चढ़ा वेलेंटाइन डे का खुमार, करण-बिपाशा ने इस अंदाज में किया एक-दूसरे को विश, ये सितारे भी रंग में रंगे

# रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के बोल्ड विज्ञापन पर बॉलीवुड स्टार्स ने दी रिएक्शन, भड़कीं यह एक्ट्रेस, बताया अपमानजनक

# SBI में SCO के 131 पदों के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवारों के लिए ये बातें जानना जरूरी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com