चुकंदर की बर्फी के स्वाद पर हो जाता है हर कोई फिदा, सेहत के लिहाज से भी है फायदे का सौदा #Recipe

By: RajeshM Wed, 20 Mar 2024 4:28:14

चुकंदर की बर्फी के स्वाद पर हो जाता है हर कोई फिदा, सेहत के लिहाज से भी है फायदे का सौदा #Recipe

चुकंदर को एक सुपरफूड बताया जाता है। कई लोग इसे सलाद के रूप में खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग इसका जूस पीते हैं, तो कुछ सब्जियों में शामिल करके खाते हैं। इसमें कई तरह के विटामिन, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस के साथ कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। रोजाना एक चुकंदर खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और हाजमा भी ठीक रहता है। आज हम आपको चुकंदर की बर्फी की रेसिपी बताएंगे। यह सेहत के लिए तो फायदेमंद होगी ही साथ ही इसका स्वाद भी लाजवाब होता है। इसका स्पेशल टेस्ट सबको अपना बना लेता है। हमारे द्वारा बताया गया आसान तरीका फॉलो कर घर पर बनाएं यह शानदार स्वीट डिश।

beetroot barfi recipe,indian sweets,dessert recipes,beetroot dessert,sweet treats,homemade barfi,traditional indian sweets,beetroot recipes,healthy desserts,cooking instructions

सामग्री (Ingredients)

1 कप मावा
2 कप चुकंदर कद्दूकस किया हुआ
1 कप चीनी
1 कप मिल्क पाउडर
1/4 टी स्पून इलायची पाउडर
2 टेबल स्पून बादाम पाउडर
घी जरूरत के अनुसार

beetroot barfi recipe,indian sweets,dessert recipes,beetroot dessert,sweet treats,homemade barfi,traditional indian sweets,beetroot recipes,healthy desserts,cooking instructions

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मीडियम आंच में पैन में घी डालकर गरम करने के लिए रख दें।
- अब इसके बाद इसमें चुकंदर डालकर 2 मिनट भुन लें। अब इसमें चीनी डालकर इसके घुलने तक चलाते हुए पकाएं।
- दूसरी तरफ पैन में मावा डालकर भुन लें। जब मावा भुन जाए तब चीनी डालकर पकाएं।
- अब चीनी और मावा के भुनने के बाद इलायची पाउडर डालकर 2 मिनट तक पकाकर गैस बंद कर दें।
- इसके बाद चुकंदर वाले मिश्रण में मिल्क पाउडर डालकर इसके गाढ़ा होने तक पकाएं।
- जब मिश्रण पैन छोड़ने लगे तब इलायची पाउडर और बादाम पाउडर डालकर मिक्स कर 2 मिनट तक पकाएं।
- अब एक प्लेट पर घी लगाकर इसे चिकना कर लें और पहले मावा वाला मिश्रण फैलाएं फिर ऊपर से चुकंदर वाला मिश्रण फैलाकर किसी चम्मच से हल्का दबा दें।
- अब मिश्रण को सेट होने के लिए 2 घंटे तक रख दें। इसके बाद बर्फी को मनचाहे आकार में काट लें।

ये भी पढ़े :

# गैर जमानती वारंट पर झारखंड हाईकोर्ट ने दी राहुल गांधी को राहत, एक माह के लिए लगी रोक

# उत्पाद शुल्क नीति मामले में समन को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर HC ने ED से मांगा जवाब

# अब नॉनवेज नहीं इन वेज चीजों से भी मिल सकता है ओमेगा- 3 फैटी एसिड, आज ही करें अपनी डाइट में शामिल

# DMK घोषणा पत्र: बंद होगा NEET, कम होगी राज्यपाल की ताकत, राष्ट्रीय राजमार्गों से हटाए जाएंगे टोल बूथ

# लम्बे बालों के साथ धोनी ने फिर लगाया हेलीकॉप्टर शॉट, फिटनेस संबंधी चिंताओं को कम किया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com