बथुआ के पराठे शरीर के कई विकारों को दूर करने में होते हैं मददगार, स्वाद के मामले में भी हैं जबरदस्त #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 18 Dec 2023 3:56:22

बथुआ के पराठे शरीर के कई विकारों को दूर करने में होते हैं मददगार, स्वाद के मामले में भी हैं जबरदस्त #Recipe

सर्दियां शुरू होते ही हर घर में पराठों की डिमांड बढ़ जाती है। आपने आलू और गोभी के पराठे तो खूब खाए होंगे, लेकिन क्या कभी बथुआ से बने पराठे खाए हैं जो बहुत स्वादिष्ट होते हैं। बथुआ सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके पराठे खून को साफ करने के साथ कब्ज दूर करने, दांतों की समस्या में राहत देने और पाचन शक्ति को मजबूत का काम करते हैं। वैसे भी हरी पत्तेदार सब्जियां हमारे लिए हर तरह से मददगार साबित होती है। आप पराठे को ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में कभी भी खा सकते हैं। इसे बनाना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी का अच्छे से पालन कर इसका मजा ले सकते हैं।

bathua ke parathe recipe,winter-special bathua paratha,bathua leaves flatbread recipe,how to make bathua paratha,nutritious bathua flatbread,winter season bathua paratha,bathua paratha cooking method,bathua paratha ingredients,healthy winter paratha recipe,bathua leaf stuffed paratha

सामग्री (Ingredients)

बथुआ के पत्ते – 4 कप
आलू – 1
आटा – 3 कप
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
अजवायन – 1/2 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
हरी मिर्च कटी – 2
तेल
नमक – स्वादानुसार
पानी

bathua ke parathe recipe,winter-special bathua paratha,bathua leaves flatbread recipe,how to make bathua paratha,nutritious bathua flatbread,winter season bathua paratha,bathua paratha cooking method,bathua paratha ingredients,healthy winter paratha recipe,bathua leaf stuffed paratha

विधि (Recipe)

- सबसे पहले बथुआ के पत्ते अच्छी तरह से धोकर काट लें। अब एक कड़ाही में धीमी आंच पर पानी गरम करने के लिए रख दें।
- इसमें बथुआ के पत्ते और आलू डालकर उबालने के लिए रख दें।
- कड़ाही को ऊपर से ढंककर पत्तों के नरम होने तक पकाएं, पत्ते पक जाएं तो गैस बंद कर दें।
- अब एक गहरे तले वाले बर्तन में आटा छानकर इसमें जीरा पाउडर, अजवायन, एक चुटकी हींग और नमक डालकर सभी चीजों को मिक्स करें।
- इसके बाद बथुआ के उबाले हुए पत्तों को छानकर पानी निथार लें और उसे आटे के साथ मिक्स कर दें।
- फिर उबले आलू को मैश कर इस मिश्रण में डालकर अच्छी तरह से मिला दें।
- अब कटी हरी मिर्च को डालकर सभी को अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस आटे को अच्छी तरह से गूंथकर इसे एक कपड़े से ढंककर 10 मिनट के लिए अलग रख दें।
- बथुआ के पत्तों और आलू में पहले से पानी होने की वजह से आटा गूंथने में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होगी।
- अब इस आटे से लोइयां तैयार करके गोल या तिकोना आकार का पराठा बेल लें।
- अब एक नॉनस्टिक पैन लें और उसे गैस पर गरम करने के लिए रख दें। जब तवा ठीक से गर्म हो जाए तो उसमें पराठा डालकर सेकें।
- एक तरफ से पराठा जब सिक जाए तो उस पर तेल लगाकर पलट दें। अब दूसरी तरफ से तेल लगाकर पराठे को तब तक सेकें जब तक कि वह गोल्डन ब्राउन न हो जाए।
- इसी तरह सभी लोइयों के पराठे बना लें। तैयार है पराठा। इसे चटनी, अचार या दही के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# ज्ञानवापी सर्वे की 1500 पेज की रिपोर्ट पेश, 250 अवशेष भी सौंपे

# भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम का निधन, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री की स्वीकारोक्ति हुई वायरल

# दौसा फिर हुआ शर्मसार, 8वीं क्लास की छात्रा 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण के बाद गैंगरेप, दो आरोपी हिरासत में

# दुबई में शाहरुख ने किया ‘डंकी’ फिल्म की कहानी का खुलासा, मिमिक्री करने वालों का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

# 2 Video Viral : अबराम के साथ झूमीं आराध्या, लगाया गले, इधर-सिद्धांत की फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचीं नव्या

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com