मीठे के रूप में जबरदस्त चीज है बनारसी हलवा, मेजबान-मेहमान सबको जरूर आएगा पसंद #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 18 Feb 2024 4:51:33

मीठे के रूप में जबरदस्त चीज है बनारसी हलवा, मेजबान-मेहमान सबको जरूर आएगा पसंद #Recipe

हलवा किसी भी चीज का हो, वह सबका दिल जीत लेता है। इसे कई तरह से बनाया जाता है और इसकी हर वैराइटी काफी पसंद की जाती है। आज हम आपको कद्दू से बनने वाले बनारसी हलवा बनाने की रेसिपी बताएंगे। आपने आटे, सूजी, गाजर, मूंग का हलवा तो कई बार खाया होगा, लेकिन क्या कभी बनारसी हलवा ट्राई किया है। अगर नहीं तो इस बार ऐसा करके देखें। हमें भरोसा है कि यह छोटे-बड़े, मेजबान-मेहमान सबको पसंद आएगा। इसे तैयार करने के लिए कद्दू और मावे के साथ ही दूध और ड्राई फ्रूट्स की भी जरूरत पड़ती है। मीठा पसंद करने वालों के लिए यह स्वीट डिश एक खास उपहार है।

banarasi halwa recipe,unique taste banarasi halwa,how to make banarasi halwa,authentic banarasi halwa recipe,homemade banarasi halwa,delicious banarasi halwa recipe,banarasi halwa preparation,traditional banarasi halwa recipe,banarasi halwa cooking method,banarasi halwa ingredients

सामग्री (Ingredients)

कद्दू – 2 कप
चीनी - 3/4 कप
देसी घी – 1/2 कप
मावा (खोया) – 3/4 कप
दूध – 3 कप
बादाम – 14-15
काजू – 14-15
इलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून

banarasi halwa recipe,unique taste banarasi halwa,how to make banarasi halwa,authentic banarasi halwa recipe,homemade banarasi halwa,delicious banarasi halwa recipe,banarasi halwa preparation,traditional banarasi halwa recipe,banarasi halwa cooking method,banarasi halwa ingredients

विधि (Recipe)

- सबसे पहले कद्दू लें और उसे काटकर आगे का नरम गूदा निकाल दें और फिर ऊपरी छिलका उतार दें।
- इसके बाद कद्दू के टुकड़े काटकर मिक्सर में डालकर पीस लें और एक स्मूद पेस्ट तैयार कर लें।
- इसके बाद काजू और बादाम के बारीक-बारीक टुकड़े काटकर अलग रख दें। अब एक कड़ाही में दूध डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- दूध को गरम करने के दौरान उसे बीच-बीच में चम्मच की मदद से चलाते रहें।
- जब दूध में उबाल आने लगे तो उसमें कद्दू का तैयार किया पेस्ट डाल दें और अच्छे से मिक्स कर दें।
- इसके बाद इसे पकने दें। ध्यान रखें कि इसे चलाते रहें वरना कद्दू का पेस्ट कड़ाही से चिपक सकता है।
- जब हलवा गाढ़ा होने लगे तो गैस बंद कर दें। अब एक दूसरी कड़ाही लें और उसमें घी डालकर मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब घी पिघल जाए तो उसमें ड्राई फ्रूट्स डालकर तल लें और एक प्लेट में निकाल लें।
- अब घी में मावा डालकर भूनें। कुछ देर बाद इसमें चीनी मिलाएं और पकने दें।
- 1-2 मिनट तक पकाने के बाद गैस की आंच धीमी कर दें और दूध-कद्दू के गाढ़े मिश्रण को डालकर मिलाएं।
- अच्छी तरह से मिक्स कर हलवा पकने दें। आखिर में ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर मिक्स कर गैस बंद कर दें।
- बनारसी हलवा बनकर तैयार। इसे बाउल में डालकर ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# पनीर समोसा : इस डिश का ऐसा जादू कि इसकी ओर अपने आप खिंचे चले आएंगे #Recipe

# 2 News : संजय दत्त को करना था ‘कटप्पा’ का रोल लेकिन..., रणवीर के ‘शक्तिमान’ बनने पर मुकेश खन्ना ने कहा...

# ‘दंगल’ फेम सुहानी के निधन पर साथी कलाकार जायरा और बबीता फोगाट ने जताया दुख, पिता ने बताया मौत का कारण

# 2 News : ‘द नाइट मैनेजर’ का एक साल पूरा होने पर अनिल हुए भावुक, अल्लू ने बताई ‘पुष्पा 3’ फिल्म की प्लानिंग

# ‘दंगल’ फेम सुहानी भटनागर का निधन, फैंस को लगा सदमा, दुख में डूबे आमिर खान और नितेश तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com