अमचूर की चटनी : स्ट्रीट फूड में होता खूब इस्तेमाल, घर पर भी ऐसे बनाई जा सकती है बाहर जितनी टेस्टी #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 19 June 2024 4:53:39

अमचूर की चटनी : स्ट्रीट फूड में होता खूब इस्तेमाल, घर पर भी ऐसे बनाई जा सकती है बाहर जितनी टेस्टी #Recipe

अमचूर का नाम सुनते ही या इसके बारे में सोचते ही मुंह में खट्टा-मीठा सा महसूस होने लगता है। इसकी चटनी के क्या कहने। यह खाने का स्वाद बढ़ाने वाली होती है। इसका इस्तेमाल आम तौर पर स्ट्रीट फूड में किया जाता है। बता दें अमचूर कच्चे आम को सुखाकर बनाया जाता है। ऐसे में इसकी चटनी को गुणों से भरपूर माना जा सकता है। इसे खाने से हाजमा सुधरता है। इसके साथ ही ये इम्यूनिटी भी बढ़ाने वाली होती है। गर्मियों के मौसम में यह बेहद फायदेमंद है। इसे बनाना भी सरल है। आपने अगर अब तक इसे ट्राई नहीं किया है तो इस बार हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी की मदद लेकर सबको इसका स्वाद चखाएं।

amchoor chutney,amchoor chutney street food,amchoor chutney tasty,amchoor chutney delicious,amchoor chutney mouth watering,amchoor chutney ingredients,amchoor chutney recipe,amchoor chutney mango,amchoor chutney digestion

सामग्री (Ingredients)

अमचूर पाउडर – 1/4 कप
गुड़ – 1/4 कप
लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
भुना जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
सौंफ कुटी – 1 टी स्पून
काला नमक – 1/4 टी स्पून
तरबूज बीज – 1 टेबल स्पून
सफेद नमक – स्वादानुसार
पानी – जरूरत के मुताबिक

amchoor chutney,amchoor chutney street food,amchoor chutney tasty,amchoor chutney delicious,amchoor chutney mouth watering,amchoor chutney ingredients,amchoor chutney recipe,amchoor chutney mango,amchoor chutney digestion

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें अमचूर पाउडर डालें।
- इसके बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, काला नमक और नमक डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
- इसके बाद एक कप पानी लें और उसे मिश्रण में धीरे-धीरे डालते हुए चम्मच की मदद से मिलाते हुए घोल तैयार कर लें।
- इसके बाद इस घोल को अलग रख दें। अब एक कड़ाही लें और उसमें गुड़ व पानी डालकर मिलाएं और मीडियम आंच पर रख दें।
- जब गुड़ पिघल जाए तो इसमें अमचूर वाला तैयार किया घोल डालकर मिक्स कर दें।
- जब इस घोल में उबाल आना शुरू हो जाए तो भुना जीरा पाउडर और कुटी हुई सौंफ डालकर मिलाएं।
- अब चटनी को 3 से 4 मिनट तक उबालते हुए पकाएं।
- जब चटनी गाढ़ी हो जाए तो तरबूज के बीज डालकर मिक्स करें। तैयार है अमचूर की चटनी।

ये भी पढ़े :

# लू और गर्मी से हालात बिगड़े, दिल्ली में दो दिन में 7 और नोएडा में 9 मरे

# जातिगत विभाजन रोकने के लिए तमिलनाडु को गठित समिति से मिले सुझाव, स्कूल में रंगीन कलाई बैंड और तिलक न लगाएं

# शर्मनाक हार के बाद उखड़ने लगे गड़े मुर्दे, शाहिद अफरीदी ने खाई थी कुरान की कसम

# बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली हमारे बारह को प्रदर्शन की मंजूरी, अब 21 जून को होगा प्रदर्शन

# अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि 3 जुलाई तक बढ़ाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com