हर कोई चाव से खाता है आलू मेथी की सब्जी, लंच हो या डिनर किसी भी वक्त उठा सकते हैं लुत्फ #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 30 Jan 2024 3:54:55

हर कोई चाव से खाता है आलू मेथी की सब्जी, लंच हो या डिनर किसी भी वक्त उठा सकते हैं लुत्फ #Recipe

सर्दियों का सीजन शुरू होते ही बाजार में मेथी की आवक शुरू हो जाती है। अन्य हरी पत्तेदार सब्जियों की जैसे मैथी भी बहुत फायदेमंद होती है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि वे किसी न किसी तरह से इसका सेवन कर पाएं। इस दौरान आलू मेथी की सब्जी जबरदस्त हिट है। स्वाद और पोषण से भरपूर सब्जी का स्वाद बड़ों के साथ बच्चों को भी पसंद आता है और वे इसे बहुत चाव से खाते हैं। इसे बच्चों के टिफिन में भी भेजा जा सकता है। लंच या डिनर किसी भी वक्त इसका लुत्फ उठाएं। आप हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी फॉलो करेंगे तो इसे बनाने में जरा भी जोर नहीं आएगा।

aloo methi ki sabji winter recipe,popular winter aloo methi curry,how to make aloo methi ki sabji,winter-special aloo methi recipe,homemade aloo methi curry preparation,step-by-step aloo methi ki sabji guide,methi aloo curry for winters,easy and tasty aloo methi recipe,winter aloo methi cooking instructions,aloo methi ki sabji flavors

सामग्री (Ingredients)

मेथी कटी – 4 कप
आलू उबले – 2 कप
जीरा – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
लहसुन कटा – 1 टी स्पून
अदरक कटी – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1
सूखी लाल मिर्च – 2
हल्दी – 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
जीरा पाउडर – 1 टी स्पून
तेल - 3-4 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

aloo methi ki sabji winter recipe,popular winter aloo methi curry,how to make aloo methi ki sabji,winter-special aloo methi recipe,homemade aloo methi curry preparation,step-by-step aloo methi ki sabji guide,methi aloo curry for winters,easy and tasty aloo methi recipe,winter aloo methi cooking instructions,aloo methi ki sabji flavors

विधि (Recipe)

-सबसे पहले मेथी लें और उसे साफ कर धो लें। इसके बाद मेथी के पत्ते तोड़कर डंठल को अलग कर दें।
- इसके बाद पत्तों को बारीक काट लें। अब आलू उबालें और उनके छिलके उतारकर चौकोर टुकड़ों में काटें।
- इसके बाद अदरक, लहसुन, हरी मिर्च के बारीक-बारीक टुकड़े कर लें।
- अब एक बाउल में कटी हुई मेथी डालें और उसमें थोड़ा सा नमक डालकर अच्छे से टॉस करें और 15 मिनट के लिए अलग रख दें।
- अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तेल गरम हो जाए तो उसमें जीरा और हींग डालकर कुछ सैकंड तक भूनें।
- इसके बाद कटा लहसुन, अदरक, हरी मिर्च व लाल मिर्च डालें और सभी को 30 सैकंड तक भून लें।
- इसके बाद ऊपर से हल्दी पाउडर और आलू के टुकड़े डालकर करछी की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें और आलू चलाते हुए 3-4 मिनट तक पकाएं।
- अब आलू में मेथी के पत्ते, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर दें।
- इसके बाद सब्जी को ढककर 45 मिनट तक और पकने दें। इस दौरान बीच-बीच में करछी की मदद से सब्जी चलाते रहें।
- जब मेथी अच्छी तरह से नरम हो जाए तो गैस बंद कर दें। तैयार है आलू मेथी की सब्जी।

ये भी पढ़े :

# राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित दिग्गज राजनेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि

# सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद, दो BMW व जरूरी दस्तावेज जब्त

# केरल: भाजपा नेता की हत्या के आरोप में PFI के 15 लोगों को मौत की सजा

# INDIA गठबंधन को पहले टेस्ट में ही मिली हार, चंडीगढ़ मेयर पद पर भाजपा की हुई जीत

# अरब सागर में भारतीय नौसेना ने समुद्री डाकुओं से 19 पाकिस्तानी नाविकों को बचाया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com