आलू-मटर की सब्जी : इसे खाने से शानदार बन जाएगा आपका दिन, सदा के लिए हो जाएंगे इसके फैन #Recipe

By: Rajesh Mathur Mon, 02 Dec 2024 4:13:45

आलू-मटर की सब्जी : इसे खाने से शानदार बन जाएगा आपका दिन, सदा के लिए हो जाएंगे इसके फैन #Recipe

सर्दियों में खाने-पीने का अलग ही मजा है। इस मौसम में सभी चीजों का स्वाद बढ़ जाता है। आज हम बात कर रहे हैं आलू-मटर की सब्जी की। यह खाने के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय डिश है। आप रात के खाने में रोटी-पराठे के साथ या लंच में चावल के साथ इसका मजा ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक इस सब्जी को नहीं चखा है तो हमारे द्वारा बताई गई रेसिपी की मदद से इसे तैयार करें। इससे निश्चित तौर पर आपको बेहद टेस्टी सब्जी खाने को मिलेगी। हमारा मानना है कि आप भी इसके फैन हो जाएंगे। यह घर के छोटे-बड़े हर सदस्य को पसंद आएगी। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है।

aloo matar sabji,aloo matar sabji spicy dish,aloo matar sabji ingredients,aloo matar sabji recipe,aloo matar sabji tasty,aloo matar sabji winter,aloo matar sabji delicious,aloo matar vegetable,potato

सामग्री (Ingredients)

2 आलू
1 छोटी कटोरी मटर
1 छोटा चम्मच जीरा
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
2 प्याज (टुकड़ों में कटे हुए)
1 टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)
1 छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1 छोटा चम्मच गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
पानी जरूरत के अनुसार
हरा धनिया जरूरत के अनुसार

aloo matar sabji,aloo matar sabji spicy dish,aloo matar sabji ingredients,aloo matar sabji recipe,aloo matar sabji tasty,aloo matar sabji winter,aloo matar sabji delicious,aloo matar vegetable,potato

विधि (Recipe)

- सबसे पहले मीडियम आंच पर प्रेशर कुकर में आलू और पानी डालकर उबाल लें। इस बीच प्याज और हरी मिर्च का पेस्ट बना लें।
- इसके बाद टमाटर का भी पेस्ट तैयार कर लें। मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें।
- तेल के गरम होते ही इसमें जीरा डालकर भूनें। जीरे के चटकते ही इसमें प्याज का पेस्ट डालकर भूनें।
- फिर टमाटर का पेस्ट डालकर 1 से 2 मिनट तक भून लें। जैसे ही पेस्ट तेल छोड़ने लगे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और नमक मिलाएं।
- इस बीच कूकर का प्रेशर खत्म होते ही आलू को ठंडा कर छील लें और इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।
- मसालों के अच्छे से भुनते ही इसमें आलू और मटर डालकर 2 मिनट तक भूनें। अब इसमें जरूरत के अनुसार पानी डालकर ढककर 5-10 मिनट तक पकाएं।
- आप अपने अनुसार ग्रेवी को गाढ़ा और पतला रख सकते हैं। तय समय के बाद गरम मसाला मिलाकर आंच बंद कर दें।
- तैयार है आलू-मटर की सब्जी। हरे धनिये से गार्निश कर पराठों के साथ गरमागरम परोसें।

ये भी पढ़े :

# B.O. पर Pushpa-2 : The Rule का भौकाल, प्रति व्यक्ति 3000 रुपये की टिकट, ओपनिंग डे पर बनेंगे कई रिकॉर्ड, तोड़ना मुश्किल

# डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण: किचन में मौजूद इस मसाले का पानी जरूर करें इस्तेमाल, कई समस्याओं से मिलेगा छुटकारा

# 2 News : नताशा ने की यह पोस्ट तो लगने लगीं ऐसी अटकलें, इस एक्ट्रेस ने दिखाई बेटी की पहली झलक

# 2 News : इस मशहूर एक्ट्रेस ने घर में की आत्महत्या, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देखेंगे ‘द साबरमती रिपोर्ट’ मूवी

# 2 News : बॉयफ्रेंड के साथ बाइक राइड का मजा लेती दिखीं तृप्ति, अनन्या ने इनके साथ रिलेशनशिप पर लगाई मुहर!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com