लग रही है हल्की भूख तो आलू चीला कर देगा समस्या हल, यह चटपटी डिश नाश्ते का भी करती है काम #Recipe

By: RajeshM Fri, 09 Feb 2024 4:03:42

लग रही है हल्की भूख तो आलू चीला कर देगा समस्या हल, यह चटपटी डिश नाश्ते का भी करती है काम #Recipe

अधिकतर घरों में अक्सर बेसन चीला बनाकर खाया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी आलू चीला का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो आज हम आपको यह लजीज डिश बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। आपको जब भी कभी हल्की भूख लगे या फिर नाश्ते में कुछ अलग खाने की इच्छा हो तो यह एक शानदार विकल्प है। इसे हर उम्र के लोग बढ़े चाव से खाते हैं। खास तौर से यह बच्चों को खूब पसंद आता है। इसे बनाने के लिए आलू के साथ कॉर्न फ्लोर, बेसन सहित अन्य मसालों की जरूरत पड़ती है। चटनी या सॉस के साथ इनका स्वाद और बढ़ जाता है।

aloo cheela recipe,breakfast option,potato pancakes,easy breakfast recipes,healthy breakfast ideas,indian breakfast recipes,quick breakfast recipes,aloo ka cheela,breakfast recipe with potatoes,tasty breakfast recipes

सामग्री (Ingredients)

आलू – 3-4
कॉर्न फ्लोर – 2 टेबल स्पून
बेसन – 2 टेबल स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
हरा प्याज कटा – 2 टेबल स्पून
हरी मिर्च – 2
काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
तेल – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

aloo cheela recipe,breakfast option,potato pancakes,easy breakfast recipes,healthy breakfast ideas,indian breakfast recipes,quick breakfast recipes,aloo ka cheela,breakfast recipe with potatoes,tasty breakfast recipes

विधि (Recipe)

- सबसे पहले आलू का छिलका उतार लें। इसके बाद आलू को 10-15 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें जिससे आलू का स्टार्च निकल जाए।
- इसके बाद आलू को कद्दूकस करें और उसे अच्छी तरह से निचोड़कर उसका पानी पूरी तरह से निकाल दें।
- अब एक मिक्सिंग बाउल में कद्दूकस आलू डाल दें। इसमें कॉर्न फ्लोर और बेसन डालकर मिला दें।
- इसके बाद मिश्रण में काली मिर्च पाउडर, जीरा, हरी मिर्च, हरा प्याज, नमक सहित अन्य चीजें डालकर मिक्स कर दें।
- अब इस मिश्रण में पानी ज्यादा लगे तो इसमें और बेसन मिला सकते हैं।
- इसके बाद एक नॉन स्टिक पैन लेकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाएं।
- इसके बाद आलू-बेसन का घोल एक कटोरी में लें और उसे तवे पर डालकर ज्यादा से ज्यादा पतला होने तक फैलाएं।
- इसके बाद चीले के चारों ओर तेल डालकर सेकें। चीले को तब तक सेकना है जब तक कि दोनों ओर से सुनहरा और कुरकुरा न हो जाए।
- इसके बाद प्लेट में निकाल लें। इसी तरह सारे घोल से चीले तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : ऋचा और अली ने इस अंदाज में दी फैंस को गुडन्यूज, फिर से अयोध्या पहुंचे अमिताभ ने किए रामलला के दर्शन

# 2 News : अमिताभ को कभी ‘तुम’ नहीं कहतीं जया, नव्या को बताई ये बातें भीं, सतीश के लिए भावुक हुए अनुपम

# 2 News : एक्स गर्लफ्रेंड जॉर्जिया की इस बात से नाराज हैं अरबाज खान, शूरा के साथ एज गैप पर दी यह रिएक्शन

# सैफ ने ‘आदिपुरुष’ की विफलता पर तोड़ी चुप्पी, स्टारकिड्स व नेपोटिज्म पर बोले, हम बच्चे जरूर पैदा करते हैं...

# DSSSB में नौकरी की चाह रखने वालों के लिए शानदार मौका, 7581 पोस्ट के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com