अजवायन पराठा : नाश्ते में हैवी फूड से बचना चाहते हैं तो है ये बेहतरीन विकल्प, स्वाद भी लाजवाब #Recipe

By: RajeshM Sun, 23 June 2024 4:24:15

अजवायन पराठा : नाश्ते में हैवी फूड से बचना चाहते हैं तो है ये बेहतरीन विकल्प, स्वाद भी लाजवाब #Recipe

हमारे घरों में नाश्ते में तरह-तरह की चीजें बनाई जाती हैं। फिर भी पराठा एक ऐसा कॉमन फूड आइटम है, जो अधिकतर लोगों को पसंद आता है। आम तौर पर पराठे की पहचान हैवी फूड के तौर पर है और इसे पचाने में थोड़ा जोर आता है। आज हम आपको अजवायन पराठा की रेसिपी बताएंगे जो हल्का होने से पेट में आराम रहता है। अजवायन के कारण यह आसानी से पच जाता है। इसे घर पर मौजूद लोगों के लिए नाश्ते में तो बनाया ही जा सकता है, साथ ही बच्चों के टिफिन के लिए भी बढ़िया चोइस है। ये मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है। आपने अगर अब तक इसे ट्राई नहीं किया है तो अब देर न करें। सब्जी या अचार के साथ इसका मजा लिया जा सकता है।

ajwain paratha,ajwain paratha breakfast,ajwain paratha ingredients,ajwain paratha recipe,ajwain paratha digestive,ajwain paratha tasty,ajwain paratha delicious,ajwain paratha tiffin

सामग्री (Ingredients)

आटा – 2 कप
अजवायन – 1/2 टी स्पून
कलौंजी – 1/4 टी स्पून
देसी घी – 2 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

ajwain paratha,ajwain paratha breakfast,ajwain paratha ingredients,ajwain paratha recipe,ajwain paratha digestive,ajwain paratha tasty,ajwain paratha delicious,ajwain paratha tiffin

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गेहूं के आटे को छानकर मिक्सिंग बाउल में डाल दें।
- अब आटे में अजवायन, कलौंजी और थोड़ा सा नमक डालकर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- इसके बाद आटे में 2 टी स्पून घी डालकर मिलाएं और फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए आटा गूंथ लें।
- ध्यान रखें कि आटा थोड़ा सा सख्त ही रहे। इसके बाद सूती कपड़े को गीला कर आटे को ढककर कुछ देर के लिए रख दें।
- अब दोबारा आटा लेकर उसे गूंथ लें और उसकी लोइयां तैयार कर लें। एक नॉन स्टिक पैन को मीडियम आंच पर गरम करने के लिए रख दें।
- इस दौरान एक लोई लेकर उसे गोल या तिकोना बेल लें। अब पराठे को तवे पर डालें और सेकें।
- कुछ देर बाद पराठे को पलट दें और ऊपरी हिस्से पर तेल लगाकर सेकें।
- पराठे को पलट-पलटकर तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर से उसका रंग सुनहरा न हो जाए।
- इसके बाद पराठा एक प्लेट में उतार लें। इसी तरह सारी लोई से अजवायन पराठे तैयार कर लें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : टाइगर की फिल्में फ्लॉप होने पर इन्होंने ऐसे किया हीरो का बचाव, अन्नू कपूर ने कंगना रनौत से मांगी माफी

# 2 News : ‘महाराज’ की रिलीज के बाद जुनैद ने दी यह रिएक्शन, देखें ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ सहित इन 5 फिल्मों का हाल

# स्वरा भास्कर और फूड ब्लॉगर में तू-तू मैं-मैं जारी, एक्ट्रेस ने वजन बढ़ने को लेकर मजाक उड़ाने पर दिया यह जवाब

# 2 News : ट्विंकल ने बॉबी के साथ फोटो शेयर कर लिखी यह बात, लंदन से दीपिका-रणवीर का वीडियो हो रहा वायरल

# हज यात्रियों का देश लौटना शुरू, 9 जुलाई तक चलेगा आगमन, 378 यात्री लौटे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com