केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर की जगह सेंसेटिव स्किन के लिए घर पर ही बनाए इन्हें
By: Ankur Wed, 23 Feb 2022 6:03:17
त्वचा कई प्रकार की होती हैं और महिलाएं उसी के अनुसार ही मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन जब बात आती हैं मेकअप रिमूव करने की तो महिलाएं इस दौरान स्किन की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए बाजार में उपलब्ध केमिकल युक्त मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करने लगती हैं जो त्वचा को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल आइटम्स का इस्तेमाल किया जाना बेहतर रहता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर पर बने कुछ ऐसे मेकअप रिमूवर लेकर आए हैं जो आपकी सेंसेटिव स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए अपना काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन घरेलू मेकअप रिमूवर के बारे में...
शहद मेकअप रिमूवर
अगर आप मेकअप रिमूव करते समय अपनी स्किन को नरिश भी करना चाहती हैं तो आपको शहद को बतौर मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करना चाहिए। यह हर स्किन टाइप के लिए सही माना जाता है। साथ ही शहद में जीवाणुरोधी गुण भी होते हैं, जिसके कारण यह एक्ने को दूर करने में मदद करता है। यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर आपकी त्वचा को चमकदार बना देगा।
आवश्यक सामग्री
- 1 चम्मच रॉ हनी
इस्तेमाल का तरीका
- इसके लिए आप कच्चा शहद लें।
- अब इसे आप अपने फेस पर लगाते हुए मालिश करें।
- इसे 5 से 10 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।
- फिर एक कपड़े को गर्म पानी में डिप करें।
- अब इस कपड़े की मदद से फेस को क्लीन करें।
गुलाब जल और जोजोबा ऑयल मेकअप रिमूवर
जोजोबा तेल और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन सेंसेटिव स्किन के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। जोजोबा तेल आपकी स्किन को नरिश्ड करने के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट लाभ प्रदान करता है। वहीं, गुलाब जल आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग फील करवाता है।
आवश्यक सामग्री
- जोजोबा तेल
- गुलाब जल
इस्तेमाल का तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में जोजोबा ऑयल व गुलाब जल को बराबर मात्रा में लेकर मिक्स करें।
- आप चाहें तो इस मेकअप रिमूवर को साथ बनाकर बोतल में स्टोर कर सकते हैं।
- अब कॉटन पैड या बॉल का उपयोग करके अपने चेहरे और आंखों पर लगाएं।
- इसके बाद अगर चेहरे पर मेकअप बच गया है तो ऐसे में आप उसे हटाने के लिए आप एक साफ, सूखे कपड़े का उपयोग कर सकते हैं।
- अंत में, आप फेस को फेस वॉश की मदद से क्लीन करके मॉइश्चराइज करना न भूलें।
बेबी शैम्पू मेकअप रिमूवर
आमतौर पर बेबी प्रोडक्ट्स नवजात शिशु की सेंसेटिव स्किन को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी सेंसेटिव है तो ऐसे में आप बेबी शैम्पू की मदद लें। इसे बतौर मेकअप रिमूवर बेहद आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री
- 1/2 बड़ा चम्मच बेबी शैम्पू
- 1/4 छोटा चम्मच जैतून का तेल या नारियल का तेल
- पानी
- एक जार या बोतल
इस्तेमाल का तरीका
- इस मेकअप रिमूवर को बनाने के लिए सबसे पहले कंटेनर में बेबी शैम्पू और तेल डालें। फिर, कंटेनर को भरने के लिए पर्याप्त पानी डालें।
- अगर तेल उपर आ जाता है, तो ऐसे में आप परेशान न हों।
- अब इसे अच्छी तरह से हिलाएं और एक कॉटन बॉल को इसमें डिप करें।
- अब इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।
- यह आपकी स्किन पर मेकअप को आसानी से रिमूव कर देगा।
- इसी तरह आप बाकी बचे हुए मेकअप रिमूवर को स्टोर कर लें और जब भी आपको इसे इस्तेमाल करना हो तो पहले बोतल को एक बार अच्छी तरह शेक करें।
ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में ऑयल्स की मदद से नेचुरल मेकअप रिमूवर तैयार किया जा सकता है। यह आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। और आपकी स्किन को पोषण करने में भी मदद करता है।
आवश्यक सामग्री
- जैतून का तेल
- नारियल का तेल
- विच हेजल
- विटामिन ई ऑयल
इस्तेमाल का तरीका
- इस ऑल-नैचुरल रिमूवर को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में जैतून का तेल, नारियल का तेल, विच हेजल और विटामिन ई ऑयल डालकर मिक्स करें।
- इसे तब तक मिक्स करें, जब तक कि आपको एक स्मूद कंसिस्टेंसी ना मिल जाए।
- अब आप एक कॉटन बॉल लें और इस मिश्रण में डिप करें।
- अब इसे कॉटन बॉल को अपने फेस पर सर्कुलर मोशन में हल्की मसाज करते हुए अप्लाई करें।
- आप देखेंगी कि मेकअप आपके फेस से रिमूव होकर कॉटन बॉल पर आ जाएगा।
- इसी तरह, आप पूरा फेस मेकअप रिमूव कर लें।
- अंत में, किसी जेंटल फेस वॉश की मदद से चेहरे को क्लीन करें और मॉइश्चराइज करें।