रंगीले राजस्थान की खूबसूरती को दर्शाते हैं ये 8 शहर, जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान

By: Neha Fri, 27 Jan 2023 3:59:00

रंगीले राजस्थान की खूबसूरती को दर्शाते हैं ये 8 शहर, जरूर बनाएं यहां घूमने का प्लान

राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसे पौराणिक समय से ही राजा महाराजा और वीरों की भूमि के रूप में देखा गया हैं। यहां की वास्तुकला, संस्कृति, पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, किले आदि यहां का मुख्य आकर्षण हैं जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखों सैलानी हर साल यहां पहुंचते हैं। राजस्थान को अपने रंगीलेपन के लिए जाना जाता हैं जहां हर कुछ किलोमीटर के बाद आपको अलग बोली औ पहनावा देखने को मिल जाएगा। परिवार, दोस्तों या सोलो ट्रिप, हर मायने में राजस्थान घूमना एक बेहतरीन विकल्प साबित होता हैं। सर्दियों के दिनों में राजस्थान घूमने का बेहतरीन समय माना जाता हैं। ऐसे में अगर आप भी राजस्थान का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे शहरों की जानकारी देने जा रहे हैं जो पर्यटकों के लिए हमेशा ही आकर्षण बने रहे हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...


these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

जयपुर

जयपुर को गुलाबी शहर यानी कि पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जयपुर राजस्थान की एक प्राचीन एवं आधुनिक मिश्रण का खूबसूरत शहर है। इस जयपुर शहर को राजस्थान के राजधानी भी घोषित किया गया है। यहां पर स्थित कई ऐसे इमारत पर्यटन स्थल और धार्मिक स्थल स्थित है जिसे विजिट करने के लिए लोग भारत के अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी काफी अधिक संख्या में आया करते हैं। जयपुर राजस्थान में स्थित एक ऐसा शहर है जिसका नाम केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व स्तर पर लिया जाता है। जयपुर में स्थित कुछ प्रमुख पर्यटन स्थल के बारे में बात करें तो जंतर मंतर, हवामहल, बिरला मंदिर, अजमेर किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम आदि का नाम शामिल है।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

माउंट आबू

माउंट आबू राजस्थान की एक पहाड़ी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां पर स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक इमारत राजस्थान के अलावा पूरे भारत में भी काफी मशहूर है। हरे-भरे पहाड़ियों के बीच स्थित यह माउंट आबू पर्यटकों को अपनी ओर काफी अधिक संख्या में आकर्षित करता है। माउंट आबू के सबसे प्रमुख अधिक संख्या में लोगों द्वारा विजिट किया जाने वाला यहां पर स्थित दिलवाड़ा मंदिर है। इस मंदिर की वास्तुकला एवं खूबसूरती देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगती है। यहां पर और भी कई ऐसे खूबसूरत लोगों द्वारा पसंद किया जाने वाला पर्यटन स्थल है जैसे नक्की झील, करना, गुरु शिखर, अचलगढ़ का किला, सनसेट पॉइंट से सूर्यास्त का दृश्य देखना जो कि काफी ज्यादा आकर्षक लगता है।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

पुष्कर

यह सबसे प्राचीन शहरों में से एक है, जो पाँच पवित्र धामों में से एक है। यही एकलौता शहर है जहाँ ब्रह्मा को समर्पित एक मंदिर है और इसी के लिए यह प्रसिद्ध है। नवंबर में यहाँ भारत का सबसे बड़ा ऊँटों के मेले का आयोजन होता है। छोटी-छोटी रंग-बिरंगी दुकानों पर सस्ते दामों पर शिल्प कौशल से बनी वस्तुऐंमिलती हैं। यहाँ की संस्कृति पर्यटकों को आकर्षित करती है। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल में इस शहर का नाम भी बड़ी प्रसन्नता से लिया जाता है। क्योंकि इस शहर में वो खासियत है, जो यात्रियों का ध्यान अपनी तरफ केंद्रित कर सके।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

उदयपुर
राजस्थान का एक और सबसे बेहतर टूरिस्ट प्लेस है उदयपुर, दिल्ली में अगर रहते हैं तो आप ड्राइव कर उदयपुर पहुंच सकते हैं। अरावली की पहाड़िया पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं। उदयपुर में लोकप्रिय मंदिर, महल और हवेलियों की सुंदरता देखते ही बनती है। उदयपुर में आप कम से ज्यादा बजट तक के होटल ले सकते हैं। यहां खाने-पीने के लिए भी कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

जोधपुर

जोधपुर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। यह जयपुर के बाद सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है। इसे सन सिटी भी कहा जाता है। जोधपुर राजस्थान का एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल भी है। यहां पर आने वाले सैलानियों के लिए देखने के लिए बहुत कुछ है जिसमें- मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, जसवंत थड़ा, मंडोर गार्डन, कायलाना झील, राव जोधा डेजर्ट रॉक पार्क, घंटाघ, चामुंडा माता मंदिर, बालसमंद झील, मसुरिया हिल्स गार्डन शामिल है।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

जैसलमेर

जैसलमेर राजस्थान में स्थित एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जो अपने कई पर्यटन आकर्षणों की वजह से राजस्थान में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। आपको बता दें कि यह थार रेगिस्तान में सुनहरे टीलों के कारण इसे “सुनहरा शहर” के नाम से भी जाना जाता है। जैसलमेर अपनी कई मानव निर्मित झीलों, जैन मंदिरों, हवेलियों और पत्थरों के महलों के साथ सजा हुआ है। अगर आप राजस्थान राज्य घूमने के लिए आ रहे हैं तो यहां के सबसे खास आकर्षण जैसलमेर की यात्रा जरुर करने क्योंकि यहां कई ऐसी जगह भी हैं जो जहां की सैर करके आप रोमांच से भर जायेंगे। इस शहर में आप डेजर्ट और जीप सफारी का मजा भी ले सकते हैं।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

अजमेर

अजमेर शहर राजस्थान के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। अजमेर पुष्कर शहर से सिर्फ 14 किमी दूर स्थित है। अजमेर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के लिए एक तीर्थस्थल होने के अलावा, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। अजमेर में घूमने की जगह अजमेर शरीफ की मजार, तारागढ़ फोर्ट, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, किशनगढ़ किला, अकबरी मस्जिद अजमेर, अकबर का महल और संग्रहालय, फोर्ट मसूदा अजमेर, सोनी जी की नसियां अजमेर, नारेली जैन मंदिर अजमेर, फॉय सागर झील अजमेर, आनासागर झील अजमेर जैसी जगह शामिल है।

these 8 cities show the beauty of colorful rajasthan definitely make a plan to visit here,holiday,travel,tourism

बीकानेर

बीकानेर राजस्थान राज्य का एक बहुत ही प्रमुख पर्यटन स्थल है। 1488 में राठौड़ राजपूत शासक राव बीका ने बीकानेर शहर की स्थापना की थी। बता दें कि उस समय के प्रतिद्वंद्वी जाट शासकों से जमीन छीन ली गई थी। बीकानेर शहर ने भले ही अतीत में कितने युद्ध देखे हैं लेकिन आज भी यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह शहर अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों और स्नैक्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। अगर आप राजस्थान राज्य में घूमने के लिए आते हैं तो आपको एक बार बीकानेर में स्थित किलों को देखने और यहां के स्वादिष्ट भोजन का स्वाद चखने के लिए जरुर आना चाहिए। इसके साथ ही बीकानेर में आयोजित विभिन्न मेले भी हर साल भारी संख्या में पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com