ऑयली स्किन की परेशानी दूर करने के लिए खानपान को करें दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये 7 फूड

By: Ankur Fri, 07 Jan 2022 3:31:07

ऑयली स्किन की परेशानी दूर करने के लिए खानपान को करें दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये 7 फूड

अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए त्वचा का ख्याल रखना बहुत जरूरी हैं। त्वचा कई प्रकार की होती है लेकिन सबसे ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत पड़ती हैं तैलीय अर्थात ऑयली स्किन की क्योंकि यह आसानी से वातावरण के प्रदूषण, धूल-मिट्टी को ग्रहण कर लेती हैं जिसकी वजह से दाग-धब्बे या कील-मुंहासों की परेशानी का सामान करना पड़ता हैं। ऐसे में अपनी त्वचा की सुंदरता को पाने के लिए जरूरी हैं कि ऑयली स्किन की परेशानी दूर की जाए। इसके लिए आप अपने आहार में ऐसी चीजो को शामिल करें जो अंदरूनी रूप से आपकी त्वचा को पोषित करें। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे फूड के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें डाइट में शामिल करने से ऑयली स्किन की परेशानी दूर हो सकेगी।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

ओमेगा 3 फैटी एसिड

ओमेगा 3 फैटी एसिड स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसके सेवन से स्किन पर निखार आता है। साथ ही यह स्किन को डिहाईड्रेट होने से भी बचाता है, जिससे स्किन पर झुर्रियां नहीं आती है। इसके लिए आप ठंडे पानी की मछली, जैतून के तेल, अलसी और सोयाबीन खा सकते हैं। इसके सेवन से आपके शरीर को भी कई लाभ मिलते हैं।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

प्रोटीन

प्रोटीन चेहरे के कसाव के लिए काफी अच्छा होता है। साथ ही कील-मुहांसों जैसी चेहरे की समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है। प्रोटीन के लिए आप अपने खाने में दालें, सोयाबीन, अंडा, मछली और बीन्स खा सकते हैं। प्रोटीन शरीर की कोशिकाओं के निर्माण के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips


खीरा

ऑयली स्किन के लिए आप पानी वाले फल मतलब जो फल या सब्जियों में पानी की मात्रा अधिक होती है। इसके लिए आप खीरा, नारियल पानी, तरबूज, पाइनएप्पल और आम खा सकते हैं। इसमें कई और फल-सब्जियां मिलाकर आप सलाद खा सकते हैं। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है, जिससे स्किन से ऑयल खत्म करने में मदद मिलती है।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips


विटामिन सी

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आपको अपने खाने में विटामिन सी की मात्रा अधिक लेनी चाहिए। यह बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है। साथ ही इसकी मदद से आपका चेहरे पर ग्लो भी आता है। इसके लिए आप संतरा, आंवला, नींबू, अमरुद और पपीता का सेवन करें। आप चाहे तो इनका जूस बनाकर भी पी सकते हैं या फिर आप फ्रूट्स स्मूदी बनाकर भी पी सकते हैं। इसके ऊपर आप फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स भी डाल सकते हैं। इससे आपको ऑयली स्किन से आसानी से छुटकारा मिलेगा।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

एंटीऑक्सीडेंट

चेहरे को स्वास्थ बनाए रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फूड्स का सेवन करें। कोशिश करें कि इन फूड्स को उबालकर, जूस या सूप बनाकर पीने की कोशिश करें। इससे आपको इन फूड्स के पोषक तत्व अच्छे से मिल जाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट के लिए आप हरी सब्जियां और फल खा सकते हैं। जैसे गाजर,ब्रोकली, बीन्स, पालक और टमाटर का सेवन कर सकते हैं। फलों में भी आप विटामिन ए और सी से भरपूर फल खा सकते हैं।


to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

ड्राई फ्रूट्स

स्किन समस्याओं के लिए ड्राई फ्रूट्स भी काफी अच्छा होता है। इससे स्किन हेल्दी रहती है और दाग-धब्बे भी दूर होते हैं। इसके लिए आप काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, खजूर, किशमिश और मूंगफली खा सकते हैं। इन्हें आप सुबह में भिगोकर खाने की कोशिश करें। ये चेहरे के लिए काफी अच्छा रहेगा।

to get rid of oily skin,beauty tips,beauty hacks,skin care tips

विटामिन ए और विटामिन ई

विटामिन ए और विटामिन ई चेहरे की सेहत के लिए काफी अच्छा होता है। इसमें एंटी-एजिंग और झुर्रियों को कम करने के गुण होते हैं। साथ ही ऑयली स्किन को ठीक कर यह चेहरे पर कसाव बनाए रखता है। इसके लिए आप हरी पत्तेदार सब्जियां, बादाम और फल खा सकते हैं। साथ ही सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज और चिया सीड्स भी डालकर खा सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com