इंफेक्शन का कारण बन सकता हैं त्वचा में चुभा हुआ कांटा, निकालने के लिए करें ये घरेलू उपाय

By: Priyanka Maheshwari Sun, 26 Nov 2023 11:16:56

इंफेक्शन का कारण बन सकता हैं त्वचा में चुभा हुआ कांटा, निकालने के लिए करें ये घरेलू उपाय

अक्सर गार्डन में काम करने के दौरान या किसी अन्य काम में कई बार ऐसी स्थिति बनती हैं कि त्वचा में कांटा या लकड़ी की फांस चुभ जाती हैं जो बहुत छोटी होने के कारण स्किन में ही फंसी रह जाती हैं। कांटा चुभने के बाद लगातार चुभन महसूस होती रहती है और इसे जल्द निकाला ना जाए तो यह इंफेक्शन का कारण भी बन सकता हैं। लोग कांटे को सुई से निकालते नजर आते हैं लेकिन उनके प्रयास कई बार विफल भी हो जाते हैं। ऐसे में आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से त्वचा में चुभा हुआ कांटा निकलने के साथ ही इंफेक्शन का खतरा भी दूर होगा। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...


skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries


ट्विंजर का इस्तेमाल

कांटा चुभने पर बिना रगड़े उस जगह को अच्छी तरह से साबुन से साफ करें। कपड़े से पोंछने के बाद अगर कांटा दिख रहा है तो ट्विंजर से कांटे को सावधानीपूर्वक पकड़कर निकालें। ज्यादातर लोग कांटा निकालने के लिए सूई या पिन का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इससे संक्रमण हो सकता है इसलिए सूई या पिन को पहले एंटीसेप्टिक से साफ करें। ट्विंजर को भी पहले साफ कर लें।

बेकिंग सोडा


अगर आपके हाथ में फांस चुभ गई है और दिखाई नहीं दे रही है तो बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी डालकर पेस्ट की तरह बना लें। इस पेस्ट को फांस लगने वाली जगह पर लगाकर पट्टी बांध दें। पट्टी को एक दिन के लिए ऐसे ही बंधा रहने दें। उसके बाद पट्टी खोलकर देखें आपको फांस साफ नजर आने लगेगी। जिससे आप आसानी से फांस को बाहर निकाल सकते हैं।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

कैस्टर ऑयल

हाथों पैरों में कांटा लगने पर फर्स्ट एड के रूप में आप कैस्टर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। कैस्टर ऑयल को कॉटन में लगाकर इसको चोट वाली जगह पर थोड़ी देर रखें। ऐसा करने से पैर में चुभा हुआ कांटा निकल जाएगा और शरीर में इंफेक्शन भी नहीं फैलेगा।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

सिरका

सिरका अम्लीय होता है और इससे फांस चुभने वाला हिस्सा सिकुड़ जाता है जिससे कि फांस को बाहर निकलने में मदद मिलती है। इसके लिए सफेद सिरके या एप्पल साइडर विनेगर दोनों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। 10 से 15 मिनट के लिए सिरके में प्रभावित हिस्से को डुबोएं। अगर ये तरीका काम नहीं करता है तो सिरके में डालने से पहले गर्म पानी में प्रभावित हिस्से को डुबोएं।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

केले का छिलका

फांस को निकालने के लिए केले के छिलके को उस जगह पर हल्के हाथों से मलें। उसके बाद केले के छिलके को रखकर पट्टी बांध दें। इससे फांस बाहर आ सकती है। अगर आपको ज्यादा परेशानी है तो किसी डॅाक्टर को दिखा लें। ज्यादा दिनों तक फांस या कांटा न निकलने पर आपको परेशानी हो सकती है।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

अंडा

कांटा चुभने पर आपको अपनी रसोई में ही उसका समाधान मिल सकता है। इसे निकालने के लिए अंडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अंडे को तोड़ें और उसका छिलका प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। छिलके के साथ कांटा अपने आप बाहर निकल कर आ जाएगा। छोटा कांटा चुभने पर अंडे का ये घरेलू नुस्खा बहुत असरकारी होता है।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

सेंधा नमक

सेंधा नमक से भी कांटा निकालने में आसानी होती है। अगर कांटा दिख नहीं रहा है तो सेंधा नमक को पानी में मिलाकर उस जगह को धोएं जहां पर कांटा चुभा है। इससे कांटा नजर आन लगेगा। ट्विंजर से कांटे को बाहर निकाल लें। अगर आपको दर्द हो रहा है तो सेंधा नमक की पट्टी करते रहें कांटा खुद ही निकल जाएगा।

skin puncture treatment,thorns in skin removal,home care for thorn wounds,skin injury remedies,preventing infection from thorns,natural healing methods,first aid for skin punctures,removing foreign objects from skin,home treatments for embedded thorns,healing remedies for skin injuries

दूध और ब्रेड

फांस चुभने पर दूध और ब्रेड भी आपकी मदद कर सकते हैं। ब्रेड का एक टुकड़ा लें और उस पर दूध की 2-3 बूंदें डालें। इसे प्रभावित हिस्से पर रखें और रातभर के लिए पट्टी बांधकर छोड़ दें। सुबह तक ब्रेड से कांटा बाहर निकल आएगा। ध्यान रखें, इस नुस्खे को आज़माने से पहले प्रभावित हिस्से को अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि संक्रमण का खतरा न रहे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com