शरीर में आए ये बदलाव दर्शाते है जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन, दिखते ही हो जाएं सतर्क

By: Ankur Mon, 03 July 2023 11:19:34

शरीर में आए ये बदलाव दर्शाते है जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन, दिखते ही हो जाएं सतर्क

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के मसालों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब तक खाने में नमक न मिलाया जाए, तब तक उसका स्वाद नहीं आता। मानव शरीर के विकास के लिए नमक में मौजूद सोडियम आवश्यक तत्व है। लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका इस्तेमाल करना आपके लिए कई तरह के स्वास्थ्य जोखिमों का भी कारण बन सकता है। इसलिए जरूरी हैं कि नमक का सेवन सिमित मात्रा में ही किया जाए। जब भी किसी चीज की कमी या अधिकता होती है तो हमारे शरीर में उसके संकेत दिखने शुरू हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ होता हैं नमक का अधिक सेवन करने पर। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं शरीर में आए उन बदलावों के बारे में जो जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करना दर्शाते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में...

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

ब्लोटिंग

नमक का सेवन करने से आपको ब्लोटिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है। आपने देखा होगा कि खाना खाने के बाद आप सामान्य से अधिक फूले हुए महसूस करते हैं। किडनी में कुछ मात्रा में सोडियम पाया जाता है। ऐसे में जब आप अपने शरीर में और सोडियम डालते हैं तो किडनी को क्षतिपूर्ति के लिए ज्यादा पानी को रोक कर रखना पड़ता है। शरीर में नमक की मात्रा ज्यादा होने पर पानी जरूरत से ज्यादा जमा हो जाता है। यह स्थिति वाटर रिटेंशन या फ्लूइड रिटेंशन कहलाती है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

गला सूखना

ज्यादा नमक वाली चीजों का सेवन करने से मुंह सूखने लगता है जिस वजह से आपको बार-बार प्यास लगती है। अगर आपको हाल ही में प्यास लगी है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आप बहुत अधिक नमक खा रहे हैं। जब ऐसा होता है, आप डिहाइड्रेट हो जाते हैं। और आपको बहुत प्यास लग सकती है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

वजन बढ़ना

करिश्मा शाह ने बताया जब आपके शरीर में पानी की मात्रा अधिक हो जाती है और किडनी आपके शरीर से अनावश्यक तरल पदार्थ को बाहर नहीं निकाल पाती है। आगर आपको ये महसूस हो रहा है कि कुछ दिनों में आपका वजन तेजी से बढ़ा है तो ये जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखे की क्या खाने से आपका वजन बढ़ रहा है शायद आप अपने खाद्य पदार्थ में अधिक नमक का सेवन कर रही हों इस वजह से आपका वजन बढ़ रहा हो।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

हाई ब्लड प्रेशर

शरीर में सोडियम की मात्रा ज्यादा होने पर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का सामना करना पड़ता है। ब्लड प्रेशर में यह बदलाव किडनी के जरिए होता है। बहुत अधिक नमक का सेवन करने से किडनी के लिए फ्लूइड्स को बाहर निकालना काफी मुश्किल हो जाता है, जिससे ब्लड का प्रेशर बढ़ने लगता है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

अधिक पीला पेशाब आना

पेशाब का रंग गहरा पीला होने के कई कारण हो सकते हैं जिसमें से एक है नमक से युक्त भोजन खाना। अगर पेशाब में से स्मेल भी काफी आ रही है तो समझ जाएं कि उनकी डाइट में सोडियम अधिक है। लेकिन अंदाजे की बजाए टेस्ट करवाना बेहतर विकल्प है इसलिए खुद से किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की बजाए यूरिन टेस्ट करवा लें।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

नींद में खलल

अगर आप सोने से पहले ज्यादा सोडियम वाली चीजों का सेवन करते हैं इससे आपको नींद ना आने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। रात में सोने से पहले ज्यादा नमक वाली चीजें खाने से नींद ना आना, बेचैनी महसूस होना और रात में बार-बार जगने की समस्या हो सकती है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

सिर दर्द रहना
यदि आप नमक का सेवन अधिक करते है तो ये संभावना काफी बढ़ जाती है कि आपको माइग्रेन या फिर अक्सर सिर में दर्द की समस्या हो सकती है। किडनी आपके शरीर से खराब चीजों को तरल पदार्थ के रूप में बाहर निकालती है लेकिन शरीर में अधिक सोडियम के होने के कारण किडनी ये काम सुचारू रूप से नहीं कर पाती है जिससे नमक का अधिक सेवन ब्लड प्रेशर, स्ट्रोक के साथ माइग्रेन का खतरा भी पैदा करता है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

शरीर में सूजन

जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने से शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सूजन की समस्या भी होने लगती है। अगर आपको सुबह फूला हुआ महसूस होता है या उंगलियों और टखनों के आसपास सूजन दिखाई दे रही हैं, तो इसकी वजह नमक का ज्यादा सेवन हो सकता है। शरीर में ज्यादा फ्लूइड्स की वजह से यह सूजन हो सकती है, जिसे एडिमा के रूप में जाना जाता है।

excessive salt consumption signs,symptoms of high salt intake,effects of too much salt,salt intake warning signs,signs of salt overload,salt consumption side effects,salt-related health issues,sodium intake symptoms,too much salt health risks,identifying excessive salt intake

जी मिचलाना

डाइट में बहुत अधिक नमक आपके पेट में असंतुलन पैदा कर सकता है जिससे आपको जी मिचलाने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप खाने में नमक की मात्रा को कंट्रोल करें। साथ ही जरूरी है कि आप पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें ताकि आपका शरीर हाइड्रेटेड रहे।

ये भी पढ़े :

# इतिहास प्रेमियों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है चित्तौड़गढ़, जानें यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थल

# असफलता का कारण बन सकती हैं एकाग्रता में कमी, इस तरह करें बच्चे को तैयार

# बेंगलुरु की बीजी लाइफ से हो चुके है परेशान, इन नजदीकी हिल स्टेशन में बिताएं कुछ सुकून के पल

# सिटी ऑफ़ गोल्ड के नाम से जाना जाता हैं दुबई, बुर्ज खलीफा के साथ ही लें इन जगहों पर घूमने का आनंद

# इन आदतों को शादी से पहले छोड़ने में ही है भलाई, नहीं तो पार्टनर से होगा टकराव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com