
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा अपनी सेहत और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गट हेल्थ यानी पाचन तंत्र की अच्छी स्थिति सीधे आपकी स्किन की खूबसूरती से जुड़ी होती है? इसी वजह से मलाइका सुबह खाली पेट एक खास ड्रिंक पीती हैं, जिसमें अजवाइन, जीरा और सौंफ का मिश्रण होता है।
यह ड्रिंक सिर्फ पाचन सुधारने का काम नहीं करता, बल्कि वजन कंट्रोल में मदद करता है और स्किन को नैचुरल ग्लो भी देता है। आइए जानते हैं इस ड्रिंक के फायदे और इसे बनाने का सही तरीका।
अजवाइन, जीरा और सौंफ के पोषक तत्व
अजवाइन: विटामिन A, C, K, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर।
जीरा: आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन B, साथ ही फ्लेवोनोइड्स और फिनोल जैसे शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स।
सौंफ: फाइबर, विटामिन C, पोटैशियम, मैग्नीशियम और सेलेनियम का अच्छा स्रोत।
तीनों मसाले मिलकर आपके शरीर को पोषण और ऊर्जा का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देते हैं।
अजवाइन, जीरा और सौंफ ड्रिंक के फायदे
पाचन में सहायक: जीरा और सौंफ पेट फूलना, गैस और अपच जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।
गट माइक्रोबायोम को बढ़ावा: मसालों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्वस्थ पाचन तंत्र को बनाए रखते हैं।
डिटॉक्सिफिकेशन: यह ड्रिंक शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में सहायक है, जिससे कई बीमारियों का खतरा कम होता है।
कूलिंग और इम्यूनिटी: जीरा और सौंफ के कूलिंग गुण शरीर को ठंडा रखते हैं, जबकि अजवाइन रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है।
कैसे बनाएं यह ड्रिंक?
- रात में एक गिलास पानी में तीनों मसालों—अजवाइन, जीरा और सौंफ—के आधा-आधा चम्मच डालें।
- सुबह इस मिश्रण को धीमी आंच पर कुछ मिनट उबालें।
- उबालने के बाद इसे आंच से उतार लें और हल्का ठंडा होने दें।
- पानी को छानकर गर्म या ठंडा करके पी सकते हैं।
यह ड्रिंक रोजाना पीने से आपका पाचन मजबूत होता है, शरीर डिटॉक्स रहता है और स्किन में नैचुरल ग्लो आता है।














