सेक्स पावर / यौन शक्ति बढ़ाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, आज ही करें ट्राई...

By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 May 2022 2:49:52

सेक्स पावर / यौन शक्ति बढ़ाएंगे ये आसान घरेलू नुस्खे, आज ही करें ट्राई...

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और गलत खानपान का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। साथ हीं सेक्स पावर में कमी आने की समस्या से भी झुझना पड़ रहा है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी सेक्स लाइफ को फिर से रोमांचक बना सकते हैं...

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- लहसुन को सेक्स शक्ति बढ़ाने और सेक्स संबंधी कमज़ोरी को दूर करने में बहुत उपयोगी माना जाता है। लहसुन की दो-तीन कलियां रोज़ाना खाने से सेक्स क्षमता बढ़ती है।

- प्याज़ सेक्स शक्ति बढ़ाने में काफ़ी सहायक है, ख़ासतौर से सफ़ेद प्याज़। जिन्हें सेक्स संबंधी कोई भी कमज़ोरी हो, उन्हें प्याज़ खाना चाहिए। इसके लिए 6 मि।ली। प्याज़ का रस, 3 ग्राम घी और ढाई चम्मच शहद एक साथ मिलाकर रोज़ सुबह-शाम पीकर ऊपर से शक्कर मिला हुआ दूध पीएं। यह प्रयोग 2-3 महीनों तक करने से वीर्य में वृद्धि होती है और सेक्स पॉवर भी बढ़ती है।

- दिन में दो बार जामुन खाने से भी काफ़ी फ़ायदा होता है।

- 200 मि.ली. गाय के दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर पीने से वीर्य की कमी पूरी होती है।

- 15 ग्राम सफ़ेद मूसली की जड़ को 1 कप दूध में उबालकर दिन में दो बार लें। इसके नियमित सेवन से नपुंसकता और शीघ्रपतन से छुटकारा मिलता है।

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- सेक्स इच्छा बढ़ाने के लिए 150 ग्राम गाजर को काटकर हाफ बॉयल्ड अंडा और 1 टेबलस्पून शहद मिलाकर दो महीने तक दिन में एक बार खाएं।

- सर्दी के मौसम में सुबह दो-तीन खजूर को घी में भूनकर नियमित रूप से खाएं।

-1 ग्राम जायफल का चूर्ण सुबह ताज़े पानी के साथ लेने से सेक्स क्षमता बढ़ती है।

- सेक्स शक्ति को बढ़ाने के लिए रोज़ाना 100 ग्राम छुहारे खाएं।

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- कूटे हुए छुहारे, बादाम, पिस्ता व बेल फल के बीज को समान मात्रा में मिलाकर खाने से भी सेक्स संबंधी कमज़ोरी दूर होती है।

- कुछ मुनक्कों को अच्छी तरह से पानी से धोकर दूध में उबालें। इससे वो फूलकर मीठे हो जाएंगे। इन्हें खाने के बाद दूध भी पी लें।

- सुबह नाश्ते में एक ग्लास टमाटर के रस में थोड़ा-सा शहद मिलाकर पीने से शरीर की शक्ति बढ़ती है।

- 1 टीस्पून कटी हुई हरी धनिया को एक कप पानी में 15 मिनट तक ढंककर उबालें। इसे छानकर 2-4 टेबलस्पून दिन में एक बार लें।

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- 50 ग्राम उड़द की दाल को पहले घी में भूनें। फिर 300 मि.ली. दूध में अच्छी तरह पकाकर शक्कर, बादाम, मुनक्का आदि मिलाकर खीर की तरह तैयार कर लें। इसके नियमित सेवन से सेक्स पावर बढ़ता है और वीर्य में भी वृद्धि होती है।

- अगर आप चावल खरीदकर खातें हैं, तो यह ध्यान रखें कि बिना पॉलिश किया हुआ चावल हीं आप खरीदें।

- चोकरयुक्त आंटे की रोटियाँ खाना शुरू कर दीजिए।

- साईकिल चलाने से भी सेक्स क्षमता बढ़ती है।

- सुबह-सुबह सूरज की रोशनी में बैठना भी लाभ देता है।

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- 1/2 चम्मच अदरक का रस, एक चम्मच मधु और एक उबले हुए अंडे का आधा भाग मिलकार रोज रात को सोने से पहले 1 माह तक खाइए।

- ठीक से पके दो केलों को मसलकर इसमें 10-12 मि. ली. हरे आंवले का रस और शहद मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें।

- दो से चार सूखे अंजीर सुबह-शाम दूध में पकाकर खाएं और ऊपर से दूध पीएं।

- 50 ग्राम तुलसी के बीज और 50 ग्राम मिश्री मिलाकर रख लें। सुबह 10 ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण गाय के दूध के साथ लें। इससे वीर्य गाढ़ा होता है। यह दवा 40 दिनों तक लें, लेकिन उस दौरान सेक्स से दूर रहें।

- इलायची दाने और भुनी हुई हींग का आधा चम्मच चूर्ण घी व दूध के साथ लें।

- रोज़ सुबह-शाम 2 ग्राम अश्वूगंधा चूर्ण को मिश्री व घी के साथ खाने से तथा ऊपर से दूध पीने से सेक्स शक्ति बढ़ती है।

foods,stamina food for male,sex desire,sex and relationships,sex medicine tablet,sex drive foods,sambhog vashikaran totke,best sex positions,best sex positions for faster conception,best sex positions for orgasm,best sex positions for great orgasm,libido

- फ़ास्ट फ़ूड, कोल्ड ड्रिंक्स, चॉकलेट्स , पिज्जा, बर्गर और चाऊमीन इत्यादि को नियमित रूप से खाने करने से सेक्स पावर में कमी आती है।

- जांघ पर लैपटॉप को रखकर कभी भी काम न करें।

- किशमिश और 2 ग्राम दालचीनी को दूध में मिला कर रोज पीने से फायदा होता है।

ये भी पढ़े :

# आज नाश्ते में क्या बनाया है? जवाब में बनाकर खिलाए 'पोहा कचौड़ी' #Recipe

# बच्चों के खिल उठेंगे चेहरे, घर पर बनाकर खिलाए पनीर पिज्जा #Recipe

# इन 4 कारणों से होती है कान बहने की समस्या, राहत पाने के घरेलू उपाय

# पुरुषों की इन 5 आदतों को पसंद करती है महिलाएं, तुरंत होती है अट्रैक्ट

# आखिर बाथरूम में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट क्यों आता है, बचना है तो इन बातों का रखे ध्यान

# पैरेंट्स को बच्चों को सिखानी चाहिए ये गुड मैनर्स, बन जाएगी उनकी लाइफ

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com