अच्छी सेहत के लिए जरुरी है ब्रिस्‍क वॉकिंग, मेमोरी बढ़ाने से लेकर होते हैं ये फायदे

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 June 2022 5:09:39

अच्छी सेहत के लिए जरुरी है ब्रिस्‍क वॉकिंग, मेमोरी बढ़ाने से लेकर होते हैं ये फायदे

वजन कम करने के लिए लोग वॉक करते हैं। लेकिन कई दिनों तक रोजाना घंटों वॉक के बाद भी कोई असर नहीं होता। दरअसल, खाली पैदल चलने से कुछ नहीं होता अगर वॉक करने से ही वजन कम करना है तो आप ब्रिस्क वॉकिंग करनी होगी। ब्रिस्क वॉकिंग यानी ऐसी चाल जो तेज चलने से ज्यादा हो और दौड़ने से कम। ब्रिस्क वॉक एक सरल और सहज एक्सरसाइज है, जिसे किसी भी उम्र के व्यक्ति आसानी से कर सकते हैं। हालांकि, ब्रिस्क वॉक अलग इसलिए है, क्योंकि इसमें तेजी से चलना होता है। आसान शब्दों में कहे तो दौड़ने और पैदल चलने के बीच की मुद्रा को ब्रिस्क वॉक कहा जाता है। इसमें व्यक्ति को न तो धीरे चलना होता है और न ही दौड़ना होता है। अगर आप ब्रिस्‍क वॉकिंग करते है तो आपके शरीर से पसीना निकलने लगता है और आप ज्यादा से ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ब्रिस्‍क वॉकिंग के होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं..

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

स्ट्रेस को दूर करता है

ब्रिस्क वॉक करने से टेंशन दूर होती है। जब आप ब्रिस्क वॉक करते हैं तो कुछ ही सेकंड के भीतर दिमाग एक हार्मोन रिलीज करने लगता है, जिससे नेचुरल तरीके से मूड फ्रेश हो जाता है। इसके अलावा, यह याददाश्त और नींद को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि शरीर अच्छी तरह से आराम कर रहा है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

स्मोकिंग की लत से छुटकारा

ब्रिस्क वॉक से आत्मविश्‍वास बढ़ता है। सोच पॉजिटिव होती है और स्मोकिंग जैसी बुरी लत से मन हटने लगता है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

डायबिटीज का रिस्क कम होता है

प्रतिदिन ब्रिस्क वॉक करने से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखा जा सकता है। इतना ही नहीं ब्रिस्क वॉक इंसुलिन संवेदनशीलता को भी बढ़ावा देती है। दरअसल, जब आप रोज़ वॉक करते है तो आपकी मांसपेशियों की कोशिकाएं एक्सरसाइज करने के पहले और बाद में ऊर्जा के लिए ग्लूकोज के लिए इंसुलिन का बेहतर उपयोग करने में सक्षम होती हैं। हफ्ते में 4-5 दिन तक 30 मिनट की ब्रिस्क वॉक डायबिटीज के खतरे को 12% तक कम किया जा सकता है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

वजन पर कंट्रोल

ब्रिस्क वॉक एक तरह की कार्डिओ एक्सरसाइज मानी जाती है। जिसकी वजह से यह एक बेस्ट कैलोरी बर्नर है। हफ्ते में कम से कम 5 दिनों तक 30 मिनट की ब्रिस्क वॉक से 340 कैलोरी बर्न होती है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

दिल का ख्याल

तेज चलना हृदय को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद कर सकता है, जिससे हृदय रोगों के जोखिम को कम किया जा सकता है। एक रिसर्च के मुताबिक जो लोग हफ्ते में 6 किलोमीटर चलते हैं, उन्हें दिल की बीमारी का खतरा 45% तक कम होता है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

हड्डियां मजबूत होती हैं

तेज चलना परिसंचरण और वजन में सुधार करके मांसपेशियों और हड्डियों के स्वास्थ्य को बढ़ाने और मजबूत करने में मदद कर सकता है। ब्रिस्क वॉक से हड्डियों पर दबाव पड़ता है, जिसकी वजह से जरूरी मिनरल्स हड्डियों तक पहुंचते हैं और हड्डियां मजबूत बनती हैं।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

उम्र बढ़ती है

रिसर्च के मुताबिक हफ्ते में एक घंटे की ब्रिस्क वॉक उम्र का औसतन 3 साल तक बढ़ा देता है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

कोलेस्ट्रॉल पर नियंत्रण

ब्रिस्क वॉक करने से गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है।

haddi ko kaise majboot banaye,walking for health,health benefits of walking,benefits of walking everyday,benefits of brisk walking

ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण

ब्रिस्क वॉक करने से हाई ब्लड प्रेशर हो जाता है कम, जिससे कि आपको स्ट्रोक, हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर आदि परेशानियां नहीं होती हैं। यह आपके हार्ट को स्वस्थ कर देता है। ब्रिस्क वॉक करते वक्त धमनियां फैलती व संकुचित होती हैं। इससे धमनियां स्वस्थ रहती हैं और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट ब्रिस्क वॉक जरूर करें।

ये भी पढ़े :

# देर तक कुर्सी पर बैठकर काम करना पहुंचा सकता है अस्पताल के बेड पर, हो सकती हैं ये बीमारियां

# वेजाइना के इर्द-गिर्द बालों से जुड़ी 5 रोचक बातें, अक्सर नहीं होती महिलाओं को पता

# वेजाइना के अंदर गंदगी को प्रवेश करने से रोकते है बाल, इन्हें हटाने से पहले जरूर जान लें ये 6 जरुरी बातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com