खतरनाक हो सकता है नवजात को किस करना, बच्चे को होते हैं यह नुकसान, बीमारी से बचाव के लिए करें यह इंतजाम

By: Geeta Tue, 20 June 2023 09:27:43

खतरनाक हो सकता है नवजात को किस करना, बच्चे को होते हैं यह नुकसान, बीमारी से बचाव के लिए करें यह इंतजाम

भगवान ने महिलाओं को जो एक नेमत दी है, वो है एक नई ज़िंदगी को इस दुनिया में लाना। एक नई मां जब पहली बार अपने बच्चे को गोद में लेती है, तो उस खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। वो अपने बच्चे को प्यार करती है और उसे जगह-जगह किस करती है है। इमोशनली देखें, तो ये एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि नवजात बच्चे को किस करना उसकी सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है। हम सबमें भी ये आदत होती है कि जब हम अपने परिवार में किसी छोटे बच्चे को देखते हैं, तो उसे किस किए बिना नहीं रह पाते, लेकिन हमारी ये आदत बच्चे के लिए बुरी साबित हो सकती है।

जब बच्चे इस दुनिया में आते हैं तो उनकी इम्युनिटी काफी कम होती है। इसलिए बेहद छोटे बच्चों को किस करना सही नहीं है। ऐसा करने से उसे इन्फेक्शन और कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

बच्चे को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए मांओं के साथ-साथ सभी लोगों को छोटे बच्चे को किस करने से बचना चाहिए। आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिन्सिटियल वायरस) और दूसरी बीमारियों में बढ़ोतरी को देखते हुए ये जरूरी है कि हर कोई छोटे बच्चों को किस करने के खतरों के बारे में जाने। हालांकि बच्चे को किस करने से हमेशा आरएसवी या दूसरे इन्फेक्शन नहीं होते, लेकिन इससे ऐसे वायरस पनप सकते हैं जोकि उन बीमारियों का कारण बन सकते हैं, जिनका मुकाबला बच्चों का कमज़ोर इम्यून सिस्टम नहीं कर पाता।

छोटे बच्चे को किस करने के नुकसान

किसी नवजात या 10 साल से कम उम्र के बच्चों को किस किया जाए, तो इससे उनकी सेहत को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

कीटाणु फैल सकते हैं

कीटाणुओं के फैलने का सबसे आम तरीका है शारीरिक संपर्क और छोटे बच्चे खासतौर पर इन कीटाणुओं को लेकर सेंसिटिव होते हैं यानी कीटाणु उन्हें जल्दी अपनी चपेट में लेते हैं। इसलिए छोटे बच्चों को कीटाणुओं को बचाने का सबसे अच्छा तरीका है कि उन्हें किस न करें बेवजह छुएं भी नहीं।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

सांस की बीमारी का खतरा

बच्चे की रेस्पिरेटरी सिस्टम यानी श्वसन प्रणाली को पूरी तरह से विकसित होने में लगभग 8 साल का वक्त लगता है। ऐसे में बच्चे को होंठ पर किस किया जाए, तो यह फेफड़ों में संक्रमण का कारण बन सकता है। फेफड़ों में संक्रमण की वजह से बच्चे में सांस संबंधी बीमारियों का खतरा कई गुणा बढ़ जाता है।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

स्किन प्रॉब्लम का कारण

बड़े लोग खासकर महिलाएं अपने चेहरे और होंठ पर कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जो बच्चे को नुकसान पहुंचा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि छोटे बच्चों की स्किन सेंसेटिव होती है, अगर यह ब्यूटी प्रोडक्ट के संपर्क में आती है, तो रैशेज, रेडनेस और खुजली जैसी कई प्रॉब्लम का कारण बन सकती है।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

फ्लू

बड़े लोगों के लिए फ्लू बेशक एक आम हेल्थ प्रॉब्लम हो, लेकिन बच्चों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकती है। अगर किसी व्यस्क को सर्दी, खांसी, जुकाम या किसी अन्य तरह का सीजनल हेल्थ इशू है और वो बच्चे को कि करता है, तो फ्लू के वायरस उसके शरीर में जा सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें फ्लू हो सकता है और उन्हें बीमार बना सकता है।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

कैविटी का कारण

बच्चे के होठों पर किस करते समय व्यस्कों का सलाइवा उसके मुंह में जा सकता है। एक्सपर्ट का कहना है कि सलाइवा में मौजूद स्ट्रेप्टोकोकस म्यूटने नाम के बैक्टीरिया बच्चों के दांतों में कैविटी का कारण बन सकता है। इसके अलावा व्यस्क को किसी तरह की मुंह की बीमारी है, तो उसके कीटाणु भी बच्चे के शरीर में जा सकते हैं।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

किसिंग डिसीज

छोटे बच्चों को किस करने से उन्हें किसिंग डिसीज़ भी हो सकती है। इस किसिंग डिसीज़ का नाम है मोनोन्यूक्लिओसिस। इस बीमारी का मुख्य कारण किस करते समय बच्चों के मुंह में दूसरों का सलाइवा जाना हो सकता है। इस बीमारी की वजह से बच्चों में चिड़चिड़ापन, बहती नाक और सांस से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

एलर्जी

अगर छोटे बच्चे को किस करने वाले किसी इंसान ने कोई ऐसी चीज़ खाई है, जिससे बच्चे को एलर्जी है, जैसे- ड्राय फ्रूट्स, सोया, या कुछ और तो बच्चे को किस करने से उसे एलर्जिक रिएक्शन होने का खतरा रहता है।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

मुंह के छाले

छोटे बच्चों को किस करने से उनके मुंह में छाले हो सकते हैं। यह हर्पीस सिंप्‍लेक्‍स वायरस टाइप 1 यानी एचएसवी 1 से होता है और इसमें पहले होठों या मुंह के आसपास एक छोटा फफोला होता है। हालांकि, धीरे-धीरे ये चेहरे के दूसरे हिस्‍सों में भी फैल सकता है जैसे- नाक, गाल और ठोड़ी।

dangerous kissing practices for newborns,harmful effects of kissing newborns,newborn safety guidelines for kissing,disease prevention measures for newborns,protecting newborns from harm during interactions,newborn health and safety precautions,kissing newborns and disease transmission risks,ensuring newborn safety during affectionate gestures,preventing illnesses in newborns through precautions,promoting a healthy environment for newborns

कब किस करना है सुरक्षित

छोटे बच्चे को किस करने से बचना चाहिए, लेकिन मांएं खुद को ऐसा करने से रोक नहीं पातीं, क्योंकि वो अपने बच्चे के साथ एक गहरा रिश्ता महसूस करती हैं। इसके लिए छोटे बच्चे के आसपास हाइजीन का खास ख्याल रखना चाहिए और उसे छूने वाले सभी लोगों को भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। बच्चे का इम्यून सिस्टम जन्म से लेकर दो से तीन महीनों तक ठीक से विकसित नहीं होता, इसलिए इस दौरान उनकी ज्यादा देखभाल करनी चाहिए। किसिंग के अलावा बच्चे के साथ बॉन्ड बनाने के लिए आप लोरी गा सकती हैं या उसके साथ बातें कर सकती हैं। इससे आपका बच्चा ज्यादा सुरक्षित और कम्फर्टेबल महसूस करेगा। धीरे-धीरे, आपका बच्चा आवाज़ें पहचानना शुरू कर देगा। पहले दो से तीन महीनों तक ऐसा करने के बाद आप धीरे-धीरे अपने बच्चे को किस करना शुरू कर सकती हैं।

बच्चे को बीमार होने से बचाने के उपाय

बीमार लोगों से रखें दूर


बच्चे के जन्म के बाद परिवार के लोग और बहुत सारे दोस्त व रिश्तेदार उसे देखने के लिए आते हैं। अगर इनमें से किसी को कोई इन्फेक्शन या बीमारी है तो उन्हें बच्चे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहें। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे के पास कोई छींके या खांसे ना।

खाने की जरूरतें करें पूरी


शुरूआती छह महीनों के बाद, जब आपका बच्चा ठोस चीजें खाना शुरू करता है, तो उसकी पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करना उसकी सेहत को बनाए रखने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है। अपने बच्चे को विटामिन्स, मिनरल्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर चीज़ें खिलाएं, जो उनकी सेहत के लिए बहुत जरूरी हैं। इससे बच्चे का इम्यून सिस्टन मजबूत बनाने में भी मदद मिलेगी।

आसपास रखें सफाई

छोटे बच्चे के आसपास साफ-सफाई का खास ध्यान रखें। अपने हाथ धोने के अलावा अपने बच्चे के आसपास के माहौल को भी साफ-सुथरा रखें। बच्चे को गोद में उठाने ये पहले हाथों को अच्छी तरह से धोएं या हैंड सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करें। इसके अलावा ये ध्यान रखें कि बच्चे को खाने वाले हाथों या गंदे हाथों से कभी न छुएं।

ये भी पढ़े :

# श्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में शामिल है बीकानेर, धोरों के बीच बने महलों और हवेलियों को देखने का मोह छोड़ नहीं पाते पर्यटक

# चावल से बने ये 8 घरेलू फेस पैक दिलाएंगे दमकती त्वचा, जानें इस्तेमाल का तरीका

# ना करें पार्टनर की इन गलतियों को नजरअंदाज, रिश्ते में आने लगती हैं कड़वाहट

# एक ही दिन में पूरी करना चाहते हैं विदेश यात्रा, करें इन 8 देशों का चुनाव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com