
सेहतमंद जीवन जीने के लिए नट्स और सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करना बेहद जरूरी है। पंपकिन सीड्स इसके बेहतरीन विकल्पों में से एक हैं। अगर अब तक आप इन मल्टी-न्यूट्रिएंट से भरपूर बीजों को अपनी डाइट में शामिल नहीं कर पाए हैं, तो अब समय है इसके फायदे जानने का। थायराइड, गट प्रॉब्लम और पीसीओएस जैसी समस्याओं पर एक्सपर्ट डॉक्टर एड्रियन का कहना है कि रोजाना पंपकिन सीड्स खाने से शरीर पर कई सकारात्मक असर देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि रोज़ाना कद्दू के बीज खाने से क्या बदलाव आ सकते हैं।
हार्मोनल बैलेंस को बनाए रखता है
रोज़ाना लगभग एक चम्मच पंपकिन सीड्स खाने से आपके हार्मोन्स संतुलित बने रहते हैं। यह फायदा महिला और पुरुष दोनों के लिए समान रूप से होता है। पंपकिन सीड्स में मौजूद जिंक, मैग्नीशियम और हेल्दी फैट्स शरीर में हार्मोनल सिस्टम को रेगुलेट करने में मदद करते हैं। खासतौर पर पीसीओएस जैसी महिलाओं की समस्या में या पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन के बैलेंस के लिए यह बेहद फायदेमंद है।
इसके अलावा पंपकिन सीड्स में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में सूजन को कम करते हैं, जिससे हार्मोनल असंतुलन की समस्या कम होती है। महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में सुधार देखने को मिलता है और पुरुषों में प्रोस्टेट हेल्थ को सपोर्ट करता है।
जिंक की मौजूदगी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है और हार्मोनल हार्मोन जैसे इंसुलिन, थायरॉइड हार्मोन और सेक्स हार्मोन्स के सही स्तर को बनाए रखने में मदद करती है। लगातार सेवन से मूड स्विंग्स कम होते हैं, ऊर्जा बनी रहती है और शरीर की समग्र कार्यक्षमता बेहतर होती है।
वजन को कंट्रोल में रखता है
रोज़ाना पंपकिन सीड्स का एक चम्मच खाने से वजन को संतुलित रखने में मदद मिलती है। इनमें मौजूद फाइबर पेट को लंबे समय तक भरा महसूस कराता है, जिससे बार-बार खाने की लालसा कम होती है और ओवरईटिंग रोकने में मदद मिलती है।
साथ ही, पंपकिन सीड्स में मौजूद हेल्दी फैट्स शरीर को जरूरी ऊर्जा देते हैं लेकिन कैलोरी अधिक नहीं बढ़ाते। यह मेटाबॉलिज्म को भी एक्टिव रखता है, जिससे कैलोरी जलाने की प्रक्रिया तेज होती है। वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए यह नाश्ते या सलाद में शामिल करने के लिए परफेक्ट है।
इतना ही नहीं, पंपकिन सीड्स ब्लड शुगर लेवल को भी नियंत्रित रखने में मदद करते हैं, जिससे शुगर के कारण होने वाले वजन बढ़ने के जोखिम को कम किया जा सकता है। नियमित सेवन से शरीर का फैट बैलेंस बना रहता है और पेट की चर्बी को नियंत्रित रखना आसान हो जाता है।
बेहतर नींद में मददगार
रात को ठीक से नींद न आने की समस्या से जूझ रहे लोग पंपकिन सीड्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इन बीजों में ट्रिप्टोफैन नामक एमिनो एसिड होता है, जो शरीर में सेरोटोनिन और मेलाटोनिन बनाने में मदद करता है, जिससे नींद स्वाभाविक रूप से आती है।
साथ ही, पंपकिन सीड्स में मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है, जो नर्वस सिस्टम को शांत करता है और तनाव घटाने में सहायक होता है। इसका नियमित सेवन न केवल नींद की क्वालिटी को बेहतर बनाता है, बल्कि नींद की अवधि को भी स्थिर करता है।
रात में गहरी और आरामदायक नींद लेने से दिनभर की ऊर्जा बनी रहती है और मानसिक तनाव भी कम होता है। इसलिए पंपकिन सीड्स को हल्के भिगोकर या सलाद, स्मूदी में मिलाकर खाना सबसे ज्यादा लाभकारी होता है।
पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है
रोज़ाना एक चम्मच पंपकिन सीड्स खाने से पेट और पूरे पाचन तंत्र की सेहत में सुधार होता है। इन बीजों में मौजूद फाइबर पेट को भरा रखने में मदद करता है और भोजन के पचने की प्रक्रिया को सहज बनाता है। वहीं, हेल्दी फैट्स गट लाइनिंग को मजबूत बनाए रखते हैं और भोजन के अवशेषों को आसानी से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
इससे कब्ज जैसी आम समस्याएं कम होती हैं और पेट संबंधित अन्य परेशानियाँ भी नियंत्रित रहती हैं। नियमित सेवन से पाचन प्रक्रिया संतुलित रहती है और शरीर में पोषक तत्वों का बेहतर अवशोषण होता है।
इसके अलावा, पंपकिन सीड्स का सेवन गैस, पेट फूलना और अपच जैसी समस्याओं को भी कम करने में सहायक होता है, जिससे पेट हमेशा हल्का और स्वस्थ महसूस करता है।
शरीर को मिलते हैं जरूरी मिनरल्स
पंपकिन सीड्स माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का अद्भुत स्रोत हैं। इनमें मैग्नीशियम, फास्फोरस, जिंक और आयरन जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। ये मिनरल्स हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं और शरीर की ऊर्जा स्तर को बनाए रखते हैं।
साथ ही, पंपकिन सीड्स का नियमित सेवन शरीर में आयरन की कमी को पूरा करता है, जिससे थकान और कमजोरी कम होती है। ये मिनरल्स मांसपेशियों और दिल की सेहत के लिए भी लाभकारी हैं।
भिगोकर खाएं पंपकिन सीड्स
अगर आप पंपकिन सीड्स के पोषक तत्वों का अधिकतम लाभ चाहते हैं, तो इन्हें खाने से पहले रातभर या कम से कम 4-5 घंटे भिगो दें। भिगोने से बीजों का कड़ा आवरण नरम हो जाता है और शरीर इन्हें आसानी से पचा पाता है।
भिगोकर सेवन करने से मैग्नीशियम, जिंक और अन्य मिनरल्स का अवशोषण बढ़ जाता है, जिससे पंपकिन सीड्स का फायदा दोगुना हो जाता है। आप इन्हें स्नैक्स, सलाद या स्मूदी में मिलाकर भी खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है। किसी भी सुझाव को अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है।














