कॉलेज में दिखना है स्टाइलिश तो करें इन फैशन टिप्स को फॉलो

By: Geeta Thu, 13 July 2023 1:34:21

कॉलेज में दिखना है स्टाइलिश तो करें इन फैशन टिप्स को फॉलो

कॉलेज लाइफ हर किसी के लिए नयी होती हैं। अपनी स्कूल को छोड़कर कॉलेज की तरफ कदम बढ़ाते हैं। इस नयी लाइफ के साथ कुछ बदलाव आते भी हैं और कुछ लाने भी पड़ते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं कॉलेज में जाने के बाद लड़कियों के लिए जो कि कॉलेज में आकर्षक दिखना चाहती हैं और उन्हें अपने फैशन में बदलाव लाना होता है। अगर आप चाहती हैं कि कॉलेज में आपका लुक सबसे बेहतरीन हो तो पहले जान लें उन फैशन टिप्स के बारे में, जिससे कि आप आकर्षक दिख सकें।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

टी-शर्ट ड्रेस

कॉलेज जाने वाली लड़कियों की अलमारी में लॉन्ग और लूज टीशर्ट जरूर होनी चाहिए। लूज टीशर्ट को आप डिफरेंट तरीके से स्टाइल करके पहन सकती हैं। टी-शर्ट गर्मियों के लिए कंफर्टेबल होते हैं और इसे आप बेल्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा टी-शर्ट को आप स्टाइलिश जूतों के साथ पेयर कर सकते हैं।

लेगिंग्स के साथ कैजुअल कुर्ता

कॉलेज में स्टाइलिश दिखने के लिए आप डार्क कलर की कुर्ती के साथ लेगिंग्स पेयर कर सकती हैं। ये आपको इंडो वेस्टर्न स्टाइल लुक देगा जो कि देखने में बेहद फैशनेबल व स्टाइलिश लगता है। इसके अलावा बालियां, जूतियां और बिंदी के साथ अपने लुक पूरा करें। गर्मियों में हल्के रंग ज्यादा अच्छे लगते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि कुर्ते का रंग हल्का नीला या हल्का गुलाबी जैसे रंग हों।

ट्राउजर के साथ टैंक टॉप

कॉलेज जाने वाली लड़कियों की पास टैंक टॉप जरूर होना चाहिए। टैंक टॉप पहने बेहद कंफर्टेबल और दिखने में बेहद स्टाइलिश फैशनेबल होता है। इसे आप ट्राउजर के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। इसके साथ पैरों में जूते पहन सकते हैं और आप बालों के लिए पोनी या फिर बन भी बना सकते। इसके साथ आप हल्की सी लिपस्टिक के साथ अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यह आपको बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक देगा।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

जींस के साथ एक क्लासिक सफेद शर्ट

कॉलेज जाते समय ज्यादातर लड़कियों को चाहिए होता है कि वह कंफर्टेबल ड्रेस पहने और इसके साथ ही वह फैशनेबल और स्टाइलिश भी देखें। ऐसे में जींस एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। एक ही जीन्स को आप डिफरेंट तरह के टॉप्स के साथ पहन सकती हैं जिससे आप बोर नहीं होंगी और आप एक ही जीन्स से अलग अलग तरह का लुक कैरी कर सकती। इसके लिए आप डार्क कलर की जींस के साथ सफेद कलर का शर्ट पहन सकती हैं।

शर्ट के साथ एथनिक स्कर्ट

कॉलेज जाने के लिए शार्ट के साथ एथेनिक स्कर्ट पहनना एक अच्छा ऑप्शन होता है। ये आपको बेहद स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है। बेहतरीन इंडो वेस्टर्न लुक के लिए स्कर्ट को अच्छी टी-शर्ट के साथ पेयर करें और साथ ही टी-शर्ट की आस्तीन को आधा मोड़ लें। इससे आपको आकर्षक लुक मिलेगा। इसके अलावा आप चाहें तो स्कर्ट को शॉर्ट कुर्ते के साथ भी पेयर कर सकती हैं। आखिर में जूती और सिंपल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी पहनकर लुक पूरा करें।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

फिटिंग

अधिकतर लड़कियां अपने फिगर को दिखाने के लिए सूट या अपनी कुर्ती को बहुत ज्यादा ही टाइट करवा लेती हैं। इस तरह के टाइट सूट से भले ही आपको एक परफेक्ट शेप मिल जाए, लेकिन आपको कॉलेज में पूरा दिन बैठने में और चलने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा जबकि ढीला और लूज सूट भी आपके लुक को खराब कर देगा। इस कारण अपनी बॉडी के जैसे ही सूट को आपको पहनना चाहिए।

फुटवेयर


आप चाहें कितना भी अच्छा ड्रेसअप करें लेकिन पैरों में अच्छा फुटवेयर नहीं पहना हो तो लुक बिगड़ सकता है। जहां हील्स हमेशा से ही लड़कियों की फर्स्ट चॉइस रही है वहीं फ्लैट फुटवेयर का क्रेज भी कम नहीं है। बेहतरीन लुक देने के साथ ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

सनग्लास के साथ कूल लुक

इतनी गर्मी में जहां सनग्लास आंखों को राहत देता है, वहीं स्टाइलिश और कूल लुक भी देता है। वैसे आप काला चश्मा पहन कर कॉलेज में फुल टशन दिखा सकती हैं। चाहें तो कलरफुल चश्मे भी ट्राई कर सकती हैं।

हेयरस्टाइल

कॉलेज में आपको हर रोज नए हेयर स्टाइल देखने को मिल जाएंगे, लेकिन सभी हेयर स्टाइल आप पर भी अच्छे लगे यह जरूरी नहीं है। हेयर स्टाइल काफी हद तक फेस की बनावट पर निर्भर करते हैं। कुर्ते का नेक बड़ा होने पर बालों को खुला रखा जा सकता है। साथ ही अगर आप दुपट्टा ले रही हैं तो बालों को टाय करें या ब्रेड बना सकती हैं।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

प्रिंटेड टॉप विद ब्लू डेनिम जींस

अगर आप प्रिंटेड टॉप को स्टाइल करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके साथ प्लेन ब्लू डेनिम जींस पेयर करनी चाहिए। इस तरह से तैयार होकर आप बहुत ही कूल लगेंगी। अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो ये पेयर आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसके साथ आप स्नीकर या फिर हील्स पेयर कर सकती हैं। इस तरह के लुक काफी कम्फर्टेबल होते हैं।

रिप्ड जींस विद कूल सिंपल क्रॉप टॉप


अगर आपको क्रॉप टॉप पहनना बहुत ही पसंद है, तो आपको इस तरह के सिंपल क्रॉप टॉप को अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ रिप्ड जींस काफी कूल लगेगी। इसे आप पहनकर दोस्तों के साथ चिल करने भी जा सकती हैं। साथ ही इसे पहनकर आप अपने गर्ल्स गैंस में सबसे कमाल की दिखेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप स्पोर्ट्स या स्नीकर शूज पेयर कर सकती हैं।

college fashion tips,stylish college outfits,how to look cool in college,fashion tips for college students,college style guide,dressing stylishly in college,fashion trends for college students,college wardrobe essentials,fashion tips for a trendy college look,college fashion dos and donts

फ्लेयर जींस विद कॉर्लर क्रॉप टॉप

अगर आप ट्रेंड के साथ चलना पसंद करती हैं, तो आपको पता होगा कि आजकल फ्लेयर जींस काफी ट्रेंड में है। साथ ही इस तरह के कॉर्लर क्रॉप टॉप भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। ये कॉम्बिनेशन काफी शानदार है। इस कॉम्बिनेशन के साथ आप सबसे कूल दिख सकती हैं। इसे पहनने के बाद कोई भी आपसे नजर नहीं हटा पाएगा। इसके साख आप स्नीकर शूज पेयर कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी कमाल का हो जाएगा।

प्लेन व्हाइट शर्ट विद ब्लू डेनिम

अगर आप शर्ट्स पहनना पसंद करती हैं, तो आपको इस तरह की कूल लूज ओवर साइज शर्ट को अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके साथ प्लेन जींस काफी अच्छा लुक दे सकती है। गर्मियों में ये लुक आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसे आप ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं।

फुल स्लीव क्रॉप टॉप विद व्हाइट जींस

लाइट कलर के टॉप्स के साथ इस तरह की व्हाइट जींस कैरी करनी चाहिए। इसे पहनकर आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इसके साथ हिल्स कैरी कर सकती हैं। साथ में ओपन हेयर और लाइट मेकअप आपके लुक में चार-चांद लगा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# औषधीय गुणों से भरपूर है अदरक, असीमित फायदों के साथ इन परिस्थितियों में हानिकारक है इसका सेवन

# 51 शक्तिपीठों में से एक है अम्बाजी का मंदिर, जिस जगह मंदिर बना वहाँ गिरा था माँ सती का हृदय

# देश के सबसे खूबसूरत प्रदेशों में शामिल होता है छत्तीसगढ़, धरती का स्वर्ग कहलाता है चित्रकोट

# स्किन की कई परेशानियों का इलाज बनेगा जामुन, इन तरीकों से करें इसका इस्तेमाल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com