क्या उर्फी जावेद को दुबई पुलिस ने पकड़ा?, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बाताया पूरा सच

By: Pinki Thu, 22 Dec 2022 09:57:47

क्या उर्फी जावेद को दुबई पुलिस ने पकड़ा?, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बाताया पूरा सच

फैशन डीवा उर्फी जावेद की दुबई ट्रिप काफी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, दुबई पहुंचते ही एक तरफ उर्फी की तबीयत बिगड़ गई, तो वहीं ऐसी भी खबरें आईं कि रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से उन्हें दुबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जैसे ही हिरासत में लेने की खबर सामने आई उर्फी के फैंस को जोर का झटका लगा था लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इन वायरल खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच क्या है इसके बारे में अपने फैंस को बताया है।

उर्फी जावेद ने बताया कि उनके रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से नहीं बल्कि जिस लोकेशन पर शूट हो रहा था उसमें कुछ इशू था उसकी वजह से पुलिस सेट पर आई थी।

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा- पुलिस सेट पर शूट रोकने आई थी, क्योंकि लोकेशन में कुछ प्रॉब्लम हो गई थी। हमें शूटिंग करने के लिए टाइम लिमिट दी गई थी, क्योंकि शूट एक पब्लिक प्लेस पर हो रहा था। प्रोडक्शन टीम ने भी टाइम एक्सटेंड नहीं किया, जिसकी वजह से हमें वहां से जाना पड़ा। हमने बचा हुआ पार्ट अगले दिन शूट किया, तो मामला सुलझ गया था। पुलिस का सेट पर आने से मेरे रिवीलिंग कपड़ों से कोई लेना देना नहीं है।

क्यों उड़ी उर्फी को हिरासत में लेने की खबर?

दरअसल, बीते दिनों उर्फी जावेद के करीबी सूत्र ने ई टाइम्स को बताया था कि दुबई की सड़कों पर रिवीलिंग कपड़े पहनने की वजह से एक्ट्रेस मुश्किल में फंस गई हैं। सूत्र ने कहा था- 'उर्फी ने खुद के बनाए हुए आउटफिट में दुबई में अपने इंस्टाग्राम के लिए एक वीडियो शूट किया था। दुबई के लोगों को उर्फी का आउटफिट काफी रिवीलिंग लगा। उर्फी के आउटफिट में तो कोई प्रॉब्लम नहीं है, लेकिन उर्फी ने अपना वीडियो एक ओपन एरिया में शूट किया। दुबई नियमों के अनुसार उस जगह पर वैसे कपड़े पहनकर शूट करने की इजाजत नहीं है। अब पुलिस ने उर्फी से इस बारे में पूछताछ की है।देखते हैं कि आगे क्या होता है।'

सूत्र ने आगे बताया था कि अभी दुबई पुलिस उर्फी से पूछताछ कर रही है। ऐसा भी हो सकता है कि वो भारत वापस आने के लिए उर्फी के टिकट्स पोस्टपोन कर दें।

अब जब उर्फी ने पूरा सच बता दिया है तो उनके तमाम फैंस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि फैंस उर्फी की सेफ्टी को लेकर काफी टेंशन में आ गए थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com