फैंस को 'द कपिल शर्मा शो' का बेसब्री से इंतजार है। यह शो 10 सितंबर से टीवी पर कमबैक करने वाला है।शो टीवी पर आये उससे पहले कपिल शर्मा ऑस्ट्रेलिया में क्वालिटी टाइम बिताने पहुंच गये हैं। जहां से वो वीडियो और फोटोज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इस बीच कीकू शारदा ने नया वीडियो पोस्ट किया है, इसमें उन्हें सिडनी की सड़क पर मस्ती करते देखा जा सकता है।
वीडियो में कीकू शारदा और कृष्णा कार में बैठ कर जलेबी बेबी पर डांस करते दिख रहे हैं। सिडनी की सड़कों पर दोनों कॉमेडियन की मस्ती फैंस को खूब पसंद आ रही है। वीडियो में कपिल शर्मा को ना देख कर फैंस सवाल भी कर रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले तक कहा जा रहा था कि कृष्णा अभिषेक और कपिल शर्मा के बीच अनबन हो गई है। यही वजह है कि कृष्णा, द कपिल शर्मा का हिस्सा नहीं हैं। पर कृष्णा अभिषेक ने ये साफ कर दिया था कि ऐसा कुछ नहीं हैं। कपिल के साथ उनका बॉन्ड पहले की तरह अच्छा है।
आपको बता दे, द कपिल शर्मा के प्रोमो सामने आने लगे हैं, जिन्हें देख कर अंदाजा लग रहा है कि ये शो एंटरटेनमेंट का डबलडोज लेकर आ रहा है। शो को लेकर एक्साइटमेंट बनी हुई है।