कोरियन हिट डायस्टोपियन सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामा 'स्क्विड गेम' के चाहने वालों के लिए एक जबरदस्त खुशखबरी है। दरअसल, मोस्ट पॉपुलर और इमोशनली चार्ज्ड सीरीज़ 'स्क्विड गेम' का बहुप्रतीक्षित तीसरा सीज़न आखिरकार आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गया है। इस बार सीरीज में कुल 6 धमाकेदार एपिसोड्स हैं और यह सीजन इसका फाइनल चैप्टर माना जा रहा है। पहले से ही सीरीज को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर है।
ह्वांग डोंग-ह्युक द्वारा रचे गए इस थ्रिलिंग सफर में एक से बढ़कर एक ट्विस्ट और शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है। तो आइए जान लेते हैं कि अगर आप इस सीरीज को बिना इंटरनेट के एंजॉय करना चाहते हैं, तो 'स्क्विड गेम 3' के सभी एपिसोड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?
'स्क्विड गेम 3' को ऑफ़लाइन कैसे देखें? आसान स्टेप्स में जानें तरीका
पहले दो सीजन ने दर्शकों को जहां सांसें रोक देने वाले सस्पेंस दिए, वहीं तीसरे सीजन में सस्पेंस, इमोशन और टर्निंग पॉइंट्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा। अगर आप भी इसे बिना रुकावट के ऑफ़लाइन देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर नेटफ्लिक्स ऐप इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलने के बाद अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट से लॉगिन करें।
- सर्च बार में जाकर ‘Squid Game 3’ टाइप करें और शो को सर्च करें।
- शो पेज पर आने के बाद एपिसोड्स के नीचे मौजूद ‘डाउनलोड’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- डाउनलोड पूरा होते ही ऐप के ‘डाउनलोड्स’ सेक्शन में जाएं।
- यहां आपको सभी सेव्ड एपिसोड्स मिल जाएंगे, जिन्हें आप बिना इंटरनेट के कभी भी एंजॉय कर सकते हैं।
स्क्विड गेम 3 की कहानी: दर्द, धोखा और दिल दहलाने वाले टर्न्स से भरपूर
इस बार की कहानी एक असफल विद्रोह, एक करीबी दोस्त की मौत और एक छुपे हुए विश्वासघात पर बेस्ड है। 'स्क्विड गेम सीज़न 3' वहीं से शुरू होता है जहां सीज़न 2 का खूनी क्लिफहैंगर खत्म हुआ था।
गी-हुन अब पूरी तरह टूट चुका है, लेकिन स्क्विड गेम की क्रूरता थमी नहीं है। उसे न चाहते हुए भी ऐसे ऑप्शन चुनने के लिए मजबूर होना पड़ता है जो उसकी ज़िंदगी को और खतरनाक बना देते हैं। हर गेम के साथ खिलाड़ियों के सामने और भी कठिन, जानलेवा विकल्प आते जाते हैं।
अब सवाल उठता है—क्या गी-हुन इन खतरनाक खेलों को हमेशा के लिए खत्म कर पाएगा? क्या वह सिस्टम को तोड़ पाएगा? ये सब जानने के लिए आपको देखना होगा ‘स्क्विड गेम 3’ का हर एक एपिसोड।