
ओटीटी लवर्स के बीच नई वेब सीरीज़ की सबसे ज़्यादा चर्चा होती है, ख़ासकर किसी हिट सीरीज़ के नए सीज़न की। हाल ही में 'स्पेशल ऑप्स' का सीज़न 2 रिलीज़ हुआ है और इसमें नज़र आने वाले सभी पॉपुलर कलाकारों के काम को ख़ूब सराहा जा रहा है। केके मेनन ने अपने किरदार की ज़रूरत को बखूबी पूरा किया है, और इसकी कहानी लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है। आज हम बात कर रहे हैं डॉक्टर हरमिंदर गिल का रोल निभाने वाली अभिनेत्री के बारे में।
इस एक्ट्रेस ने निभाया है हरमिंदर गिल का किरदार
कामाक्षी भट्ट ने 'स्पेशल ऑप्स सीज़न 2' में डॉक्टर हरमिंदर गिल का दमदार किरदार निभाया है। सीरीज़ देखने वालों को उनकी परफॉर्मेंस बेहद प्रभावशाली लगी है। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके बारे में ख़ूब चर्चा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि वह इससे पहले किन-किन सीरीज़ और प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं।
कामाक्षी भट्ट मुंबई में रहने वाली एक भारतीय अभिनेत्री हैं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने तनिष्क के लिए एक लघु विज्ञापन फ़िल्म में काम किया था। इतना ही नहीं, उन्हें उनकी चर्चित फ़िल्म 'एक्सओ' के लिए कोरियाई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में एक्ट्रेस के पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया था। 'स्पेशल ऑप्स सीज़न 2' में अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने सभी को अपना दीवाना बना दिया।
रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं कामाक्षी भट्ट
एक्ट्रेस कामाक्षी भट्ट रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश आउटफिट्स कैरी करती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को ख़ूब पसंद किया जाता है। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के लुक से प्रेरणा भी लेती हैं। वेस्टर्न हो या इंडियन, कामाक्षी हर तरह की ड्रेस में बला की ख़ूबसूरत लगती हैं। अपनी फ़िटनेस और एक्टिंग की बदौलत वह लोगों के दिलों पर राज करती हैं।
https://www.instagram.com/p/DE4EoL-yoBX/?img_index=3
क्या है स्पेशल ऑप्स 2 की कहानी?
यह वेब सीरीज़ आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) के फ़ायदे और नुक़सान पर प्रकाश डालती है। लेखक नीरज पांडे, दीपक किंगरानी और बेनज़ीर अली फ़िदा की लिखित कहानी उस बड़े ख़तरे की ओर इशारा करती है, जो आने वाले दिनों में दो देशों के बीच की लड़ाई का कारण बन सकता है।
हालांकि, कहानी आपको किसी तरह के सटीक समाधान तक तो नहीं पहुंचा पाएगी, लेकिन इस बारे में चेतावनी ज़रूर देती है कि साइबर युद्ध देश के लिए कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है। यह सीरीज़ भविष्य के युद्धों की एक झलक दिखाती है, जहाँ तकनीक और जासूसी का मिला-जुला रूप देखने को मिलता है।














