
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी आज (23 नवंबर 2025) होनी थी। लेकिन बीती रात स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के कारण यह शादी आगे बढ़ा दी गई। इस बीच, संगीत समारोह के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें स्मृति के पिता अपने डांस मूव्स और जोश के साथ नजर आ रहे हैं।
संगीत समारोह में श्रीनिवास मंधाना ब्लू शेरवानी में बेहद शानदार दिखे। उन्होंने अपनी बेटी के लिए 'कुड़माई' गाने पर जमकर परफॉर्म किया, और इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में वे 'ना रे ना रे' पर थिरकते नजर आए। वहीं, एक वीडियो में उन्हें स्मृति के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है, जो समारोह के माहौल को और उत्साहित बनाता है।
स्मृति मंधाना के पिता को हार्ट अटैक के लक्षण महसूस हुए
सर्वहित हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. नमन शाह ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे श्रीनिवास मंधाना को बाईं तरफ सीने में दर्द हुआ और हार्ट अटैक के संकेत महसूस हुए। उन्हें तुरंत सांगली के सर्वहित हॉस्पिटल और मेडिकल रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया। कार्डियक एंजाइम थोड़े बढ़े हुए पाए गए, और उन्हें लगातार निगरानी की जरूरत है। उनके कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. रोहन थानेदार ने भी जांच की, जिसमें इकोकार्डियोग्राम में कोई नई समस्या नहीं पाई गई।
डॉ. शाह ने कहा कि फिलहाल उन्हें ECG मॉनिटरिंग की जरूरत है और यदि आवश्यक हुआ तो एंजियोग्राफी की भी जा सकती है। उनका ब्लड प्रेशर थोड़ा बढ़ा हुआ है, जो शारीरिक या मानसिक तनाव का परिणाम हो सकता है। शादियों के सीजन में भारी गतिविधियों और व्यस्त कार्यक्रम की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई हो सकती है।
इस घटना के बावजूद, संगीत समारोह के वीडियो में श्रीनिवास मंधाना की ऊर्जा और उत्साह साफ दिखाई दे रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर प्रशंसा का केंद्र बन गए हैं।














