
हिंदी सिनेमा के दिग्गज और दर्शकों के दिलों में बसने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोमवार को मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट में अत्यंत सादगी और शांति से उनका अंतिम संस्कार किया गया। देओल परिवार की मौजूदगी में बड़े बेटे सनी देओल ने उन्हें मुखाग्नि दी। छह दशक से भी अधिक समय तक हिंदी फिल्मों में सक्रिय रहे धर्मेंद्र ने अपने अभिनय से करोड़ों दर्शकों का मनोरंजन किया। बीमारियों से घिरे होने के कारण वह लंबे समय से जुहू स्थित अपने बंगले—सनी विला—पर ही उपचार ले रहे थे। दोपहर को अचानक बंगले पर एंबुलेंस के पहुंचने से माहौल गंभीर हो गया और कुछ ही देर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
जुहू बंगले पर अचानक बढ़ी हलचल
धर्मेंद्र के अंतिम दिनों में उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। सोमवार को अचानक उनके बंगले के बाहर गतिविधियाँ बढ़ने लगीं। एक एंबुलेंस को अंदर जाते देख इलाके में खबर फैल गई। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र बैरिकेडिंग कर दी। लगभग 50 निजी सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिए गए थे। देओल परिवार ने अंतिम समय तक किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं की, लेकिन अंतिम संस्कार की तैयारियाँ शुरू होते ही दुखद खबर सामने आ गई—सिनेमा जगत का ‘ही-मैन’ दुनिया को अलविदा कह चुका था।
बॉलीवुड के सितारे पहुंचे अंतिम यात्रा में
धर्मेंद्र के निधन की खबर ने पूरे फिल्म उद्योग को ग़मगीन कर दिया। धीरे-धीरे श्मशान घाट पर सितारों का जमावड़ा लगने लगा। सबसे पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान अंतिम संस्कार में पहुंचे। इसके बाद करण जौहर द्वारा श्रद्धांजलि पोस्ट करने के उपरांत कई नामी चेहरे विले पार्ले श्मशान में दिखे— गौरी खान, सलमान खान, राजकुमार संतोषी, सलीम खान, संजय दत्त, अनिल शर्मा सहित अनेक सेलेब्रिटी धर्मेंद्र को विदाई देने पहुँचे। हर किसी के चेहरे पर भावनाएँ साफ़ पढ़ी जा सकती थीं—दुख, सम्मान और एक ऐसे अभिनेता के लिए प्रेम, जिसने पूरी पीढ़ियों का मनोरंजन किया।
पहले सामने आई थी फर्जी खबर
कुछ समय पहले धर्मेंद्र के निधन की अफवाह फैल गई थी, जिस पर ईशा देओल और हेमा मालिनी ने नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर उनकी सेहत को लेकर अपडेट दिया था। लेकिन इस बार खबर सच थी—यह स्वीकार करना सभी के लिए बेहद कठिन था कि हिंदी सिनेमा का एक चमकता सितारा हमेशा के लिए बुझ चुका है।
65 साल का करियर और 300 से अधिक फिल्में
धर्मेंद्र ने वर्ष 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने शुरुआती दिनों से ही वे रोमांस, एक्शन और ड्रामा—हर शैली में अपनी अलग पहचान बनाने लगे थे। दमदार व्यक्तित्व, भारी आवाज़ और स्वाभाविक अभिनय ने उन्हें इंडस्ट्री का "मोस्ट हैंडसम हीरो" बना दिया। एक बार जब उन्होंने फिल्मों में कदम रखा, तो फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। 65 साल के शानदार करियर में उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया—एक ऐसी उपलब्धि, जिसे बहुत कम कलाकार हासिल कर पाते हैं।














