गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं देकर फंसे शाहरुख! हुए ट्रोल, इधर-आलिया पर इसलिए भड़के यूजर्स

By: RajeshM Mon, 20 Sept 2021 12:38:31

गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं देकर फंसे शाहरुख! हुए ट्रोल, इधर-आलिया पर इसलिए भड़के यूजर्स

शाहरुख खान तीन दशक से भी ज्यादा समय से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। शाहरुख की छवि ऐसी है कि वे सर्वधर्म संभाव में यकीन रखते हैं। होली हो या ईद सभी त्योहार वे धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि कभी-कभी उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं। एक बार फिर से उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल शाहरुख को भगवान गणपति की मूर्ति विजर्सन के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।

ट्रोलर्स ने शाहरुख को उनके धर्म की याद दिला दी। हुआ यूं कि शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैन्स के लिए गणपति विसर्जन की शुभकामनाएं शेयर कीं। उन्होंने गणेशजी की एक फोटो शेयर करते हुए खास नोट लिखा। इस नोट में शाहरुख ने लिखा कि भगवान गणेश का आशीर्वाद हम सभी के साथ तब तक बना रहे जब तक हम उन्हें अगले साल फिर से नहीं देख लेते… गणपति बप्पा मोरया!!!

शाहरुख की बधाई पर लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट

इसके बाद कई यूजर शाहरुख पर भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। कुछ कट्टरपंथियों को उनका गणपति प्रेम रास नहीं आया। एक ने लिखा कि आप मुस्लिम होकर ये सब कर रहे हैं। किसी ने कहा कि आपको ये सब नहीं करना चाहिए। दूसरे ने लिखा, ‘यार, रोल मॉडल तुम ऐसा क्यों करते हो?’ एक अन्य ने लिखा, ‘पहले ही अपना धर्म बदल चुके हो।’

एक अन्य ने लिखा, ‘भगवान तुम्हें सही रास्ता दिखाए, केवल उन लोगों को खुश करने के लिए तुम अपनी सारी सीमाएं लांघ गए हो और भूल गए हो कि तुम एक मुस्लिम फैमिली से हो।’ उल्लखेनीय है कि पूर्व में शाहरुख ने कुछ ऐसा बयान दे दिया था, जिस पर लोग उन्हें पाकिस्तान जाने की सलाह देने लगे थे। एक अन्य मुस्लिम हीरो आमिर खान भी कई बार लोगों के गुस्से का शिकार हो चुके हैं।

shahrukh khan,alia bhatt,ganpati visarjan,shahrukh photo,social media,kanyadaan advertisement,bollywood news in hindi ,शाहरुख खान, आलिया भट्‌ट, गणपति विसर्जन, शाहरुख फोटो, सोशल मीडिया, कन्यादान विज्ञापन, हिन्दी में बॉलीवुड समाचार

आलिया ने विज्ञापन में कन्यादान पर उठाए सवाल

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने एक ऐड को लेकर विवाद में फंस गईं हैं। दरअसल, कपड़े के ब्रांड मान्यवर में आलिया कन्यादान पर सवाल उठा रही हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स को उनकी ये बात पसंद नहीं आई। लोगों ने कहा कि बार-बार केवल हिंदू रीति-रिवाजों और परंपराओं को निशाना बनाया जाता है, जबकि दूसरे धर्मों के वास्तविक दमनकारी रीति-रिवाजों को ब्रांडों से मुफ्त पास मिलता है।

साथ ही हिंदू धर्म को निशाना बनाए जाने की कड़ी आलोचना की। यूजर्स ने खेद जताया कि निकाह-हलाला और ट्रिपल तलक जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ पर्याप्त जागरूकता नहीं फैलाई जाती लेकिन ब्रांडों ने हिंदू परंपराओं के खिलाफ धर्मयुद्ध शुरू किया। कुछ ने कहा कि यही बॉलीवुड बेटियों को पराया धन बताते हुए फिल्में बनाता है और फिर इसे हिन्दू धर्म से जोड़कर समाज सुधारक की भूमिका में आ जाता है।

ये भी पढ़े :

# चरणजीत सिंह चन्नी: सीएम बनने के लिए की थी हाथी की सवारी, पंजाब के नए मुख्यमंत्री से जुड़े हैं कुछ विवाद

# विराट कोहली का बतौर कप्तान अंतिम IPL, बताए ये कारण, रोहित को चोट पर बोले कोच जर्यवधने

# समंदर किनारे मौनी रॉय ने बिखेरा अदाओं का जलवा, नोरा फतेही ने न्यूड थाई-हाई स्लिट ड्रेस में बढ़ाया इंटरनेट का पारा / PHOTOS

# IPL-14 : जीत के बाद एमएस धोनी ने इन 2 बल्लेबाजों को सराहा, पोलार्ड ने ये बताए हार के कारण

# ब्राजील में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 935 की मौत; रूस में 24 घंटे में 793 की गई जान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com