
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ अपनी धुआंधार एक्टिंग के लिए बल्कि दमदार फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। 59 वर्ष की उम्र में भी उनकी ऊर्जा और फुर्ती देखकर युवा कलाकार भी पीछे रह जाते हैं। सलमान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट सेशन की झलकियां साझा करते रहते हैं, और इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया। अपने बहुप्रतीक्षित ‘द-बैंग: द टूर रीलोडेड’ से पहले उन्होंने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी।
सलमान खान इन दिनों अपने बड़े इंटरनेशनल टूर के लिए रवाना हो गए हैं, जिसका आयोजन कतर में होने वाला है। शो की तैयारियों के बीच उन्होंने एक स्ट्रेचिंग पोज़ की फोटो साझा की, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए।
ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
अक्सर उम्र और फिटनेस को लेकर तंज कसने वालों को सलमान खान ने इस तस्वीर के जरिए जैसे करारा जवाब दे दिया हो। फोटो में सलमान अपना बायां पैर एक व्यक्ति के कंधे पर टिकाए खड़े नजर आते हैं और उनका हाथ पूरी तरह फैला हुआ है। 59 साल की उम्र में ऐसी लचीलेपन भरी मुद्रा देखकर लोग दंग रह गए।
इस पोस्ट में सलमान ने मज़ाकिया लहजे में लिखा— “आहहह…” और इसी एक शब्द ने तस्वीर को और चर्चित बना दिया।
फैंस के रिएक्शन ने बढ़ाई पोस्ट की लोकप्रियता
उनकी इस फोटो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। कमेंट सेक्शन में लोग लगातार तारीफों की बरसात कर रहे हैं।
किसी ने लिखा— “भाईजान का जलवा हमेशा बरकरार!”
तो किसी ने कमेंट किया— “भाई को हल्के में मत लिया करो।”
कई फैंस ने दिल वाले इमोजी और फायर इमोजी भी पोस्ट किए। फोटो को कुछ ही समय में 5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
कतर में धमाका करने को तैयार ‘द-बैंग रीलोडेड टूर’
सलमान खान का यह मेगा शो 14 नवंबर को कतर के एशियन टाउन एम्फीथिएटर में आयोजित होगा। इस टूर में सलमान के साथ तमन्ना भाटिया, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर, प्रभुदेवा, जैकलीन फर्नांडिस और सिंगर स्टेबिन बेन अपने परफॉर्मेंस से माहौल गर्माने वाले हैं।
वर्कफ्रंट पर सलमान का दमदार व्यस्त शेड्यूल
सलमान खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। इसके साथ ही वह रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के होस्ट के रूप में भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।














