21 जुलाई से Pinch-2 : अरबाज के शो में ट्रोलर्स पर भारी पड़े सलमान, अनन्या, कियारा…देखें Video

By: RajeshM Wed, 14 July 2021 5:19:14

21 जुलाई से Pinch-2 : अरबाज के शो में ट्रोलर्स पर भारी पड़े सलमान, अनन्या, कियारा…देखें Video

एक्टर अरबाज खान अपने टॉक शो 'पिंच' के दूसरे सीजन के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं। इस शो में सेलेब्रिटीज ट्रोलर्स के कमेंट को पढ़ते हैं और अपनी राय रखते हैं। इसका पहला सीजन जबरदस्त हिट रहा था। आज बुधवार को इस शो का प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में बतौर गेस्ट अरबाज के बड़े भाई सलमान खान, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, टाइगर श्रॉफ, अनिल कपूर, फरहान अख्तर, अनन्या पांडे, कियारा आडवाणी और फराह खान जैसे सितारे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अरबाज गेस्ट से ट्रोल्स के कमेंट्स पर बातें कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत सलमान पर किए गए कमेंट्स से होती है।


सलमान बोले, उनको हमारा घर अय्याशी का अड्डा कैसे लगा…

शो के होस्ट अरबाज, सलमान पर किए गए कमेंट को पढ़ते हैं : ‘जनता का भगवान मत बनो।’ सलमान इसके जवाब में कहते हैं : ‘सही बात है, एक ही भगवान है और वो मैं नहीं हूं।’ सलमान एक और ट्रोल के कमेंट पर जवाब देते हैं : ‘इन्होंने मेरी पोस्ट के अंदर ऐसा क्या देख लिया, जो कि हमारा घर है, उनको अय्याशी का अड्डा कैसे लग रहा है।’ सलमान ने इस दौरान बहुत गंभीरता से सारे कमेंट्स के जवाब दिए।

‘जैकी श्रॉफ के बेटे नहीं लगते टाइगर’

अनन्या शो के दौरान खुद के बारे में उस कमेंट को पढ़ती हैं, जिस पर लिखा गया है उनको अपना नाम 'फेक पांडे' रखना चाहिए। वहीं फराह नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के कमेंट पर जवाब देती हैं : ‘आप बोलते हो नेपोटिज्म लेकिन देखनी तो आपको शाहरुख खान की बेटी की फोटो है या करीना के बेटे की फोटो।’ टाइगर कहते हैं कि उन्हेंह किसी ट्रोलर ने कहा कि वे जैकी श्रॉफ के बेटे नहीं लगते। यह शो 21 जुलाई से क्यूप्ले के यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# केंद्र सरकार ने 70 फीसदी तय किया ट्रेड मार्जिन, ऑक्सीमीटर सहित पांच चिकित्सा उपकरण होंगे सस्ते

# कान फिल्मोत्सव में गाय बनी चर्चा का विषय

# नोएडा : लंबे समय बाद किसी बच्चे में मिला कोरोना, स्वास्थ्य विभाग में मची हडकंप

# वायरल हुई किम शर्मा और लिएंडर पेस की रोमांटिक फोटोज, गोवा में बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम!

# 7th Pay Commission : करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 11 प्रतिशत बढ़कर 28 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com