बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। खबरें आ रही हैं कि उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड टोनी बेग से गुपचुप शादी कर ली है। जैसे ही यह खबर सामने आई, फैंस ने नरगिस को ढेरों बधाइयाँ देना शुरू कर दिया। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नरगिस और टोनी ने लॉस एंजेलिस में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की। इस फंक्शन में केवल परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। हालांकि, अब तक दोनों की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
तीन साल तक किया डेट, अब बने जीवनसाथी
रिपोर्ट्स के अनुसार, नरगिस और टोनी फिलहाल हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए हुए हैं। दोनों साल 2022 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। करीब तीन साल के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया और अब वे हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं।
नरगिस फाखरी का बॉलीवुड सफर
नरगिस फाखरी बॉलीवुड का एक पॉपुलर चेहरा हैं। उन्होंने साल 2011 में इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से अपना डेब्यू किया था, जिसमें वे रणबीर कपूर के अपोजिट नजर आई थीं। उनकी यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इस जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था।
शादी की तस्वीरें वायरल
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जो उनकी शादी के वेन्यू की बताई जा रही हैं। एक तस्वीर में केक पर "नरगिस और टोनी" लिखा हुआ नजर आ रहा है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक कपल ने खुद इस खबर की पुष्टि नहीं की है।