जल्द खुशखबरी देने वाली है मौनी रॉय, बेबी प्लानिंग पर एक्ट्रेस ने कही ये बात!
By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Sept 2022 09:14:30
बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में मौनी ने निगेटिव किरदार निभाया है। फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। इस बीच मौनी का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें उन्होंने बेबी प्लानिंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब दिया है। आपको बता दे, मौनी रॉय ने इसी साल जनवरी के महीने में बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे लिए थे। शादीशुदा लाइफ मौनी रॉय की काफी अच्छी चल रही है, लेकिन फैन्स इनके घर किलकारियां गूंजने का इंतजार कर रहे हैं।
बॉलीवुड लाइफ को दिए अपने एक इंटरव्यू में मौनी रॉय ने बेबी प्लानिंग और मां बनने के सवाल पर कहा कि मेरे परिवार में अबतक कोई ऐसा नहीं है जो मुझे या सूरज को बेबी प्लानिंग करने के लिए कह रहा हो। हर कोई मुझे और सूरज को सपोर्ट करता है। मैं जिस तरह करियर में आगे बढ़ रही हूं, मुझे मेरे परिवार के साथ सूरज की फैमिली का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है। सूरज के साथ शादी को अभी 8 महीने हुए हैं और मेरे दिमाग में बेबी प्लानिंग को लेकर सबसे आखिरी चीज है जो मैं करना चाहती हूं। इसलिए अभी तो मैं बेबी प्लानिंग के बारे में सोच भी नहीं रही हूं। करियर पर पूरी तरह फोकस है और पर्सनल लाइफ पर भी।
आपको बता दे, मौनी रॉय सुपरनैचुरल शो 'नागिन' से काफी मशहूर हुई थीं। इसके अलावा इनके खाते में 'देवों के देव महादेव' जैसा शो भी शामिल है। मौनी रॉय की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करे तो भारत में यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके अलावा मौनी रॉय के पास इस समय फिल्म 'बोले चूड़ियां' है। यह दशहरे के मौके पर यानी 2 अक्टूबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।