Indian Idol-12 : तय हुए फाइनलिस्ट, ये कंटेस्टेंट पेश करेंगे चुनौती, करण ने ट्रोलिंग पर कहा…

By: RajeshM Mon, 09 Aug 2021 1:15:01

Indian Idol-12 : तय हुए फाइनलिस्ट, ये कंटेस्टेंट पेश करेंगे चुनौती, करण ने ट्रोलिंग पर कहा…

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-12 के समापन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। यह अंतिम हफ्ते में प्रवेश कर गया। इसका ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त (रविवार) को होगा। इस दिन दर्शकों के लिए 12 घंटे का मनोरंजन होगा। अब टॉप-6 सिंगर्स अरुणिता कांजीलाल, सयाली कांबले, शनमुखप्रिया, पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश और निहाल टोरो बचे हैं।

इस हफ्ते इनमें से एक कंटेस्टेंट का सफर खत्म होना था और कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि एलिमिनेशन की बारी आते ही शो के होस्ट आदित्य नारायण ने फाइनल के लिए सभी 6 के नाम पर मोहर लगा दी। आदित्य ने इसके लिए नाटकीयता भरे अंदाज में सस्पेंस रखा। आदित्य ने सबसे पहले पवनदीप को सेफ किया। कहा कि पवनदीप को सर्वाधिक वोट मिले हैं। इसके बाद आदित्य ने अरुणिता, दानिश और सयाली का नाम लिया। अब निहाल और शनमुखप्रिया बचे थे। आदित्य ने कहा कि जो पांचवां फाइनलिस्ट है वो निहाल प्रिया है। इतना सुनकर सब नाचने लगे। आदित्य ने कहा कि कोई बाहर नहीं होगा।


करण ने की शनमुखप्रिया की तारीफ

इस हफ्ते डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर गेस्ट जज के रूप में आए। करण ने अरुणिता, दानिश और पवनदीप को धर्मा प्रोडक्शन में गाने का ऑफर भी दे डाला। करण ने शनमुखप्रिया की तारीफ करते हुए पहली बार ट्रोलिंग पर भी चुप्पी तोड़ी। करण ने कहा कि मैं कुछ भी करूं लोग मुझे ट्रोल करते ही हैं, इन सब चीजों से असर नहीं पड़ना चाहिए। शनमुखप्रिया ने ‘कुर्बान’ का टाइटल सॉन्ग गाया। इस पर करण ने कहा कि मैं जानता हूं पिछले कुछ समय से आपकी जिंदगी में ऑनलाइन पागलपन हो रहा है, इस पर मैं कुछ कहना चाहता हूं।


सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर घिर गए थे करण

पिछले कुछ सालों से जो भी मैं करता हूं मैं दिल से करता हूं, फिर चाहे मैं कोई शो जज करूं, कोई शो होस्ट करूं, या मैं इंडस्ट्री का हिस्सा अपनी तरह से बनूं। मैं जैसे चाहता हूं वैसे कपड़े पहनता हूं, जैसे चाहूं वैसे पोज देता हूं, लेकिन एक पूरी दुनिया है जिसने मेरे बारे में राय बना ली है। मैं हर सुबह उठता था और मुझे ऑनलाइन गालियां पढ़ने को मिलती थीं। पिछले साल तो ये बहुत बुरा हो गया, जब मैं ट्रोल हुआ। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण को नेपोटिज्म को प्रमोट करने से बहुत ट्रोल किया गया था।

ये भी पढ़े :

# बूंदी : पुलिस को चंबल नदी के पास मिला गुमशुदा विवाहिता का शव, रविवार से थी लापता

# उदयपुर : शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने किया कोचिंग मालकिन से होटल में दुष्कर्म

# नहीं रहे अभिनेता अनुपम श्याम, ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के रोल से हुए मशहूर, किया कई फिल्मों में काम

# अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा पर करोड़ों की ठगी का आरोप, मुंबई पहुंची लखनऊ पुलिस

# Tokyo Olympic का समापन, अंतिम दिन अमेरिका ने चीन को पछाड़ा, जानें-Top 10 और भारत की पोजिशन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com