
साल 2019 में आई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' फैंस के लिए लंबे समय से एक्साइटमेंट का कारण बना हुआ था। फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस दौरान, 'मस्ती 4' और '120 बहादुर' जैसी नई रिलीज़ फिल्में भी आईं, लेकिन ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी के दम पर दर्शकों को खींचते हुए अच्छी कमाई की है। दूसरे वीकेंड में तो इसने इन दोनों फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं 11वें दिन यानी दूसरे मंडे को फिल्म ने कितनी कमाई की।
‘दे दे प्यार दे 2’ ने 11वें दिन कितना कमाया?
अजय देवगन और रकुल प्रीत की जोड़ी ने इस रोमांटिक कॉमेडी में एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया। दूसरे हफ्ते में रिलीज़ होने के बावजूद फिल्म ने नई फिल्मों के मुकाबले ज्यादा दर्शक खींचे और अच्छी कमाई भी की।
फिल्म की ओपनिंग थी 8.75 करोड़ रुपये
पहले वीक का कुल कलेक्शन रहा 51.1 करोड़ रुपये
दूसरे शुक्रवार को कमाई 2.25 करोड़ रुपये
दूसरे शनिवार यानी 9वें दिन 4 करोड़ रुपये
दूसरे रविवार को ग्रोथ के साथ 4.50 करोड़ रुपये
दूसरे सोमवार को 1.50 करोड़ रुपये की कमाई
इस तरह 11वें दिन तक ‘दे दे प्यार दे 2’ का कुल कलेक्शन 63.20 करोड़ रुपये हो गया।
पहले पार्ट की तुलना में कम है कलेक्शन
हालांकि ‘दे दे प्यार दे 2’ नई रिलीज़ फिल्मों के मुकाबले अच्छा कर रही है, लेकिन ओरिजनल ‘दे दे प्यार दे’ (2019) के स्तर पर नहीं पहुंच पाई। पहले पार्ट ने दूसरे वीकेंड में 14.04 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि ‘दे दे प्यार दे 2’ ने अपने दूसरे वीकेंड में 10.75 करोड़ रुपये ही जुटाए। यानी यह लगभग 3.29 करोड़ रुपये पीछे है।
क्या फिल्म बजट वसूल पाएगी?
‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए है, लेकिन बजट वसूलने में अभी काफी दूरी है। फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और 11 दिनों में अब तक 63 करोड़ रुपये ही कमाए गए हैं। इसका मतलब यह है कि बजट वसूलने के लिए अभी 37 करोड़ रुपये की कमाई करनी बाकी है। यह आंकड़ा हासिल करना आसान नहीं होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म अपना बजट वसूल कर पाएगी या नहीं।














