विक्की कौशल की हिस्टोरिकल पीरियड ड्रामा 'छावा' की पायरेसी के सिलसिले में एफआईआर दर्ज की गई है। विक्की कौशल की नई फिल्म इंटरनेट पर 1800 से ज्यादा डिजिटल लिंक पर लीक हुई है। फिल्म की पायरेसी के लेकर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है।
मुंबई पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता, मैडॉक फिल्म्स द्वारा नियुक्त एंटी-पायरेसी एजेंसी, ऑगस्ट एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर ने 1,818 इंटरनेट लिंक' को चिह्नित किया, जिसके माध्यम से इस पीरियड ड्रामा को अवैध रूप से प्रसारित किया गया था। साउथ साइबर पुलिस स्टेशन में सीआर संख्या 23/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 (2) और 308 (3) के तहत अपराधों के लिए मामला दर्ज किया गया है।
मैडॉक फिल्म्स के लिए एंटी-पायरेसी एजेंसी, ऑगस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ रजत राहुल हक्सर की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हिंदी फिल्म छावा को 1818 इंटरनेट लिंक पर अनुचित तरीके से प्रसारित किया गया, जिससे कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन हुआ और इसकी थियेटर रिलीज प्रभावित हुई। आगे की जांच चल रही है।
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 35
'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। विक्की कौशल स्टारर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं। इसने पहले ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और यह 600 करोड़ी बनने के लिए आगे बढ़ रही है। फिलहाल, छावा ने 35 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 572.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी हैं। छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित लक्ष्मण उटेकर निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
On the complaint of Rajat Rahul Haksar (Age 37), CEO of August Entertainment, an anti-piracy agency appointed by Maddock Films regarding the unauthorized circulation of the Hindi movie Chhaava on various digital platforms, a case has been registered. The complainant reported…
— ANI (@ANI) March 20, 2025
पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
इस मील के पत्थर के साथ, छावा विक्की कौशल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने विक्की की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों: 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'राजी', 'सैम बहादुर', 'जरा हटके जरा बचके' को पीछे छोड़ दिया है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छावा की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने नई दिल्ली में 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के दौरान फिल्म 'छावा' की सफलता की सराहना की थी।