संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘मुन्ना भाई’ में नजर आई थी। 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और 2006 में आई फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया था। सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘मुन्ना भाई’ की इस जोड़ी के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही ऑडियंस को ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ की यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी।
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर अरशद वारसी और संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म का एक पोस्टर शेयर कर ये खुशखबरी दी है। इस पोस्टर में ‘मुन्ना’ और ‘सर्किट’ दोनों ही कैदी के कपड़ों में जेल में बंद नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के टाइटल की घोषणा हालाकि अभी तक नहीं की गई है। इस अनटाइटल्ड फिल्म को संजय दत्त प्रोड्यूस करने वाले हैं और इसका निर्देशन सिद्धांत सचदेव करेंगे। ये फिल्म 2023 में रिलीज होगी। बता दें कि ये दोनों कलाकार साल 2007 में फिल्म ‘धमाल’ में नजर आए थे। ऐसे में करीब 16 साल बाद दोनों एक बार फिर स्क्रीन शेयर करेंगे।
Our wait has been longer than yours but the wait is finally over, coming together with my brother @ArshadWarsi for yet another exciting movie... Can't wait to show you, stay tuned!@3DimensionMP_ @dubey_gaurav @sachdevsidhaant#3DimensionMotionPictures #MovieAnnouncement pic.twitter.com/sIfaZbsbnX
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) January 26, 2023
संजय दत्त ने भी अपनी इस फिल्म को लेकर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हु लिखा, 'हम साथ आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है। मैं अपने दोस्त अरशद वारसी के साथ एक नई फिल्म लेकर आ रहा हूं। इस फिल्म को आपके पास तक लाने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।' संजय के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस खासे खुश हो गए हैं।
फिल्म के इस पोस्टर को अरशद वारसी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा, 'आखिरकार, यह आने वाला है। मेरे भाई @duttsanjay के साथ एक और मनोरंजक फिल्म के लिए टीम बना रहे हैं और हमारा इंतजार आपसे ज्यादा लंबा है।'
संजय और अरशद को एक बार फिर साथ आता देख फैंस की काफी एक्साइटेड नजर आए। एक यूजर ने पोस्ट के कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'भाई ने बोला वेट करने का तो करने का, पागल है क्या।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बाबा को मूवी में भी जेल में डाल दिया। बाबा बोलता है अभी बस हो गया।'