सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' को सिनेमाघरों में 41 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने अब तक काफी अच्छी कमाई कर ली है। हालांकि, अब कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई है और वीकेडज पर यही हाल रह सकता है। वहीं, होली के चलते फिल्म की कमाई में अच्छे आंकडें भी देखने को मिल सकते हैं। शाहरुख खान की फिल्म ने बीते सोमवार को सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने अब तक हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 517.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, फिल्म 'पठान' ने भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू तीन भाषाओं में अब तक कुल मिलाकर 535.48 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
#Pathaan [Week 6] Fri 1.05 cr, Sat 2.05 cr, Sun 2.55 cr, Mon 75 lacs. Total: ₹ 517.05 cr. #Hindi. #India biz.#Pathaan #Tamil + #Telugu [Week 6] Fri 2 lacs, Sat 5 lacs, Sun 10 lacs, Mon 2 lacs. Total: ₹ 18.43 cr. pic.twitter.com/u3MawuTDS2
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 7, 2023
शाहरुख खान की 'पठान' ने 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड दिया है। बताते चलें कि फिल्म 'बाहुबली 2' ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये कमाए थे।
शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म 'जवान' और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में काम करते दिखाई देंगे। ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं।