'पठान' की बंपर सफलता के बीच कंगना रनौत की बॉलीवुड वालों को सरेआम धमकी, बोलीं- 'अगर मैंने फिर ये शब्द सुना तो....'
By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 Jan 2023 1:50:51
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है और यही मैजिक तीसरे दिन भी जारी रहा। फिल्म ने तीसरे दिन भी छप्पर फाड़कर कमाई की है। boxofficeindia की रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि 'पठान' ने तीसरे दिन करीब 35 से 36 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'पठान' का जादू शनिवार और रविवार को भी फैन्स के सिर खूब चढ़ने वाला है और फिल्म धमाकेदार कमाई करने वाली है। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म की शानदार सफलता से फिल्म इंडस्ट्री की खोई हुई रौनक लौटी है, साथ ही फिल्म की सफलता को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये नफरत पर विजय जैसा है। इस बात पर भड़की कंगना ने बॉलीवुड वालों को चेतावनी दे डाली।
दरअसल, ‘पठान’ फिल्म की रिलीज से पहले जिस तरह का माहौल बना हुआ था, उससे ठीक उलट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की सफलता को देखते हुए आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लिखा था ‘प्यार हमेशा जीतता है’ इतना ही नहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई के बाद रिएक्ट किया था ‘प्यार हमेशा नफरत को मात देता है’। इस तरह के रिएक्शन के बाद कंगना ने बिना किसी का नाम लिए बॉलीवुड वालों को धमकी दी है कि अगर किसी ने ‘नफरत पर विजय’ जैसी बात की तो उनकी क्लास लगेगी।
कंगना रनौत ने शनिवार सुबह-सुबह ट्वीट किया। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा, "बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू हेट से सफर कर रहे हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना 'नफरत पर विजय' तो तुम लोगों की वही क्लास लगेगी जो कल लगी थी, सफलता को एन्जॉय करो और अच्छे काम करो, पॉलिटिक्स से दूर रहो।'
कंगना रनौत का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई यूजर्स इस तरह की बात करने पर कंगना की खिंचाई भी कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि 'आप कहां से हो'।
ये भी पढ़े :
# '10 साल में चली एक फिल्म...', कंगना रनौत ने शाहरुख खान पर कसा तंज