हॉलीवुड की धमाकेदार फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर', रिलीज के दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुई है। दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरन ने 2009 में 'अवतार' बनाई थी और करीब 13 साल बाद अपनी फिल्म का सीक्वल लेकर लौटे हैं। 10 दिन में 'अवतार 2' दुनिया भर में लगभग 850 मिलियन डॉलर्स का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है और तेजी से 1 बिलियन की तरफ बढ़ रही है। भारत में भी फिल्म शानदार कारोबार कर रही है। दुनिया के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक जेम्स कैमरन ने 2009 में 'अवतार' बनाई थी और करीब 13 साल बाद अपनी फिल्म का सीक्वल लेकर लौटे हैं। 'अवतार' ने उस समय भारत में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। तब 100 करोड़ का मार्क बहुत बड़ा था और बहुत सारी बड़ी भारतीय फिल्में इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पा रही थीं। अब 'अवतार 2' भी भारत में जोरदार कमाई कर रही है और रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने की तरफ बढ़ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अवतार 2' ने रविवार को 25-26 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। शुक्रवार को फिल्म ने भारत में करीब 13 करोड़ और शनिवार को 21 करोड़ से थोड़ा ज्यादा कारोबार किया था यानी रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त जंप देखने को मिला। 'अवतार 2' इस समय भारत बॉक्स ऑफिस पर सबसे कमाऊ फिल्म बनी हुई है और सिनेमाघरों में जा रहे दर्शकों की पहली पसंद है।
दूसरे वीकेंड 'अवतार 2' की बेहतरीन कमाई
'अवतार 2' ने भारत में रिलीज के दिन ही 40 करोड़ रुपये सेशानदार शुरुआत की थी, पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। हफ्ते के कामकाजी दिनों में भी फिल्म को थिएटर्स में भरपूर दर्शक मिले और पहले ही हफ्ते में इसका कलेक्शन 190 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया।रविवार का कलेक्शन जोड़ने के बाद, दूसरे वीकेंड में 'अवतार 2' का कलेक्शन 60 करोड़ तक पहुंचता दिख रहा है। रविवार का कलेक्शन जोड़ने पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार 2' की कमाई 250-252 करोड़ के बीच पहुंचने का अनुमान है। इस साल गिनी-चुनी बड़ी फिल्मों को छोड़ दें तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी है। ऐसे में एक हॉलीवुड फिल्म का 250 करोड़ कमा लेना बड़ी बात है।