एक्सपायर हो चुके महंगे मेकअप प्रोडक्टस को फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल

By: Ankur Tue, 08 Feb 2022 11:00:51

एक्सपायर हो चुके महंगे मेकअप प्रोडक्टस को फेंकने की बजाय इस तरह करें इस्तेमाल

सुंदरता बढ़ाने के लिए महिलाएं मेकअप की मदद लेती हैं और इसके लिए वे कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। ये मेकअप प्रोडक्ट्स बहुत महंगे आते हैं और जब भी कभी ये एक्सपायर हो चुके होते हैं या सूख जाते हैं तो इन्हें फेंकना पड़ता हैं जो बहुत दुखदायी होता हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आपके ये महंगे मेकअप प्रोडक्टस एक्सपायर होने के बाद भी आपके लिए कई काम आ सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप एक्सपायर हुए मेकअप प्रोडक्टस का दोबारा इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में...

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

लिपस्टिक से बनाए लिप बाम

अपनी फेवरेट लिपस्टिक को फेंकने से आप बहुत दुखी होती हैं। इसका एक उपाय है, वह यह कि आप उससे टिंटेड लिप बाम बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए एक छोटी कटोरी में अपनी लिस्पतिक को निकाल लीजिए। इस कटोरी को कुछ देर के लिए गरम पानी में रखिए। इस तरह से लिपस्टिक पिघल जाएगी और इसमें रहने वाले बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे। अब इसे अपनी वैसलीन या पेट्रोलियम जेली में मिला लीजिए। एक छोटे बॉक्स में इसे डालकर फ्रिज में रख दीजिए। आपके फेवरेट कलर का लिप बाम तैयार है।

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

लिप बाम से करें एडियों को सॉफ्ट

आप अपने पुराने लिप बाम का इस्तेमाल अपने नाखूनों के आस- पास की ड्राई स्किन को नरिश करने के लिए कर सकती हैं। इसके अलावा, अपनी रूखी एड़ी को सॉफ्ट करने के लिए भी एक्सपायर हो चुके लिप बाम का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ यही नहीं, आप अपने फुटवियर को चमकाने के लिए भी लिप बाम का उपयोग कर सकती हैं। अगर पैंट की जीप खराब हो गई है, तो इसे आप जिप पर लगाकर उसे ठीक कर सकती हैं।

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

आईशैडो से तैयार करें नया नेल कलर

अमूमन आईशैडो एक से डेढ़- दो साल ही चलते हैं। ऐसी स्थिति में, आप आईशैडो को नेल पॉलिश में डालकर नया शेड बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए क्लियर नेल पॉलिश लीजिए और इसमें आईशैडो के पिगमेन्ट डालकर अच्छी तरह से मिला लीजिए। आपका नया नेल कलर तैयार है।

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

मस्कारा से दें आईब्रोज को शेप

अमूमन मस्कारा का प्रयोग 6 से 8 महीने के भीतर ही कर लेना चाहिए, क्योंकि यह बहुत जल्दी एक्सपायर हो जाता है। लेकिन इसके एक्सपायर हो जाने के बाद इसे फेंकिए मत। आप इसका इस्तेमाल अकई चीजों में कर सकती हैं। अगर आपके आईब्रोज ग्रे हो रहे हैं, तो वहां लगा सकती हैं। आप मस्कारा के ब्रश से अतिरिक्त मस्कारा को निकाल कर साफ कर लें। इससे अपने आईब्रोज को शेप कर सकती हैं। आप चाहें तो इस ब्रश से अपने होंठों को भी एक्सफ़ोलिएट कर सकती हैं।

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

फेस ऑइल से तैयार करें बॉडी स्क्रबर

फेस ऑइल बहुत महंगा मिलता है। ऐसे में यह एक्सपायर हो जाए तो मन दुखी हो जाता है। इसके एक्सपायर हो जाने के बाद आप इसका इस्तेमाल बॉडी स्क्रब के तौर पर कर सकती हैं। इसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर बढ़िया बॉडी स्क्रबर तैयार हो जाता है।

beauty products,expired beauty products,expired beauty products use,beauty tips

स्किन टोनर आएगा बहुत काम

स्किन टोनर अल्कोहल और केमिकल बेस्ड होता है, जिसका इस्तेमाल एक्सपायर होने के बाद नहीं करना चाहिए। लेकिन अगर यह एक्सपायर हो जाता है, तो आप इससे ग्लास, मोबाइल स्क्रीन जैसी चीजें साफ कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com