रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह करें घी का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे
By: Neha Sat, 03 Dec 2022 4:41:51
हर किसी को अपनी स्किन से बहुत प्यार होता हैं जिसे संवारने के लिए वे कई प्रयास करते हैं। महिलाऐं तो बाजार में उपलब्ध महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। स्किन के निखार के लिए सही केयर की जरूरत भी होती हैं और इसके लिए महिलाएं रात को सोने से पहले भी नाईट क्रीम काम में लेती हैं। लेकिन आप चाहे तो रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घी में ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड और विटामिन ए, के, ई आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को पोषण देने का काम करते हैं। आज हम आपको स्किन पर घी लगाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
फटे होठों की समस्या को करता है दूर
घी फटे होठों की समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। गर्मियों के मौसम में चलने वाली गर्म हवा की वजह से अक्सर होंठ फटने समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन फटे होठों की समस्या को दूर करने में घी आपकी मदद कर सकता है। इसलिए आप रात के समय में अपने होठों पर घी का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपको जल्दी राहत ही मिलेगा।
नमी बरकरार रखे
सर्दियों में अकसर आपने देखा होगा कि त्वचा रूखी और बेजान नजर आ सकती है। ऐसे में घी इस समस्या को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकता है। रात को सोने से पहले रूई के माध्यम से अपनी त्वचा पर घी का इस्तेमाल करें। इस घी को रात भर अपने चेहरे पर लगे रहने दें। ऐसा करने से रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो घी को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
चेहरे की रंगत निखारे
रात को सोने से पहले त्वचा पर घी लगाने से रंग में बदलाव लाया जा सकता है। जो लोग अपने डार्क रंग से परेशान है वे घी की मदद से अपनी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले घी को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।
डार्क सर्कल की शिकायत होती है दूर
डार्क सर्कल की समस्या एक आम समस्या है, डार्क सर्कल की शिकायत होने पर चेहरे की खूबसूरती खो जाती है। लेकिन डार्क सर्कल की शिकायत होने पर अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर घी लगाते हैं, तो इससे डार्क सर्कल की शिकायत से छुटकारा मिलता है।
सूजन को रोके
शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन हो जाए तो उस सूजन को दूर करने में घी आपके बेहद काम आ सकता है। जैसा कि हमने पहले भी बताया घी के अंदर भरपूर मात्रा में आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में सूजन को रोकने के लिए घी को रात में सोते वक्त अप्लाई करें और अगले दिन चेहरे को पानी से धोने से पहले चेहरा किसी सूती कपड़ से साफ कर लें। इसके अलावा आप घी को गुनगुना करके प्रभावित स्थान पर एक घंटे के लिए लगा सकते हैं।
सन बर्न की समस्या को करता है दूर
घी सन बर्न की समस्या को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। अगर आपको भी धूप की वजह स्किन पर सन बर्न की समस्या हो गई है, तो आप रात को सोने के समय पर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, फिर घी को प्रभावित एरिया में लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे से सन बर्न की समस्या से राहत मिल सकता है।
आंखों की थकान हो दूर
आंखों की थकान को दूर करने में घी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपनी आंखों के आस-पास घी को सर्कुलर तरीके से लगाएं। ऐसा करने से ना केवल आंखों की थकान दूर हो सकती है बल्कि अंडर आई सर्कल से भी राहत मिल सकती है। हालांकि आंखों के आस-पास घी लगाते वक्त ख्याल रखें कि घी आंखों में ना जाए।