रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह करें घी का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे

By: Neha Sat, 03 Dec 2022 4:41:51

रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह करें घी का इस्तेमाल, मिलेंगे ये फायदे

हर किसी को अपनी स्किन से बहुत प्यार होता हैं जिसे संवारने के लिए वे कई प्रयास करते हैं। महिलाऐं तो बाजार में उपलब्ध महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। स्किन के निखार के लिए सही केयर की जरूरत भी होती हैं और इसके लिए महिलाएं रात को सोने से पहले भी नाईट क्रीम काम में लेती हैं। लेकिन आप चाहे तो रात को सोने से पहले महंगी क्रीम की जगह घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। घी में ओमेगा-3, ओमेगा-9 फैटी एसिड और विटामिन ए, के, ई आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं जो स्किन को पोषण देने का काम करते हैं। आज हम आपको स्किन पर घी लगाने से मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

फटे होठों की समस्या को करता है दूर

घी फटे होठों की समस्या को दूर करने में काफी फायदेमंद साबित होता है। गर्मियों के मौसम में चलने वाली गर्म हवा की वजह से अक्सर होंठ फटने समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन फटे होठों की समस्या को दूर करने में घी आपकी मदद कर सकता है। इसलिए आप रात के समय में अपने होठों पर घी का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपको जल्दी राहत ही मिलेगा।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

नमी बरकरार रखे

सर्दियों में अकसर आपने देखा होगा कि त्वचा रूखी और बेजान नजर आ सकती है। ऐसे में घी इस समस्या को दूर करने में आपके बेहद काम आ सकता है। रात को सोने से पहले रूई के माध्यम से अपनी त्वचा पर घी का इस्तेमाल करें। इस घी को रात भर अपने चेहरे पर लगे रहने दें। ऐसा करने से रूखी त्वचा से छुटकारा मिल सकता है। लेकिन यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो घी को अपनी ब्यूटी रूटीन में शामिल करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

चेहरे की रंगत निखारे

रात को सोने से पहले त्वचा पर घी लगाने से रंग में बदलाव लाया जा सकता है। जो लोग अपने डार्क रंग से परेशान है वे घी की मदद से अपनी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। ऐसे में आप रात को सोने से पहले घी को अपनी त्वचा पर अप्लाई करें।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

डार्क सर्कल की शिकायत होती है दूर

डार्क सर्कल की समस्या एक आम समस्या है, डार्क सर्कल की शिकायत होने पर चेहरे की खूबसूरती खो जाती है। लेकिन डार्क सर्कल की शिकायत होने पर अगर आप रात में सोने से पहले चेहरे पर घी लगाते हैं, तो इससे डार्क सर्कल की शिकायत से छुटकारा मिलता है।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

सूजन को रोके

शरीर के किसी भी हिस्से में सूजन हो जाए तो उस सूजन को दूर करने में घी आपके बेहद काम आ सकता है। जैसा कि हमने पहले भी बताया घी के अंदर भरपूर मात्रा में आयुर्वेदिक गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में सूजन को रोकने के लिए घी को रात में सोते वक्त अप्लाई करें और अगले दिन चेहरे को पानी से धोने से पहले चेहरा किसी सूती कपड़ से साफ कर लें। इसके अलावा आप घी को गुनगुना करके प्रभावित स्थान पर एक घंटे के लिए लगा सकते हैं।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

सन बर्न की समस्या को करता है दूर

घी सन बर्न की समस्या को दूर करने में फायदेमंद साबित होता है। अगर आपको भी धूप की वजह स्किन पर सन बर्न की समस्या हो गई है, तो आप रात को सोने के समय पर अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, फिर घी को प्रभावित एरिया में लगाएं। ऐसा करने से आपके चेहरे से सन बर्न की समस्या से राहत मिल सकता है।

use ghee instead of expensive cream before sleeping at night,you will get these benefits,beauty tips,beauty hacks

आंखों की थकान हो दूर

आंखों की थकान को दूर करने में घी आपके बेहद काम आ सकता है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले अपनी आंखों के आस-पास घी को सर्कुलर तरीके से लगाएं। ऐसा करने से ना केवल आंखों की थकान दूर हो सकती है बल्कि अंडर आई सर्कल से भी राहत मिल सकती है। हालांकि आंखों के आस-पास घी लगाते वक्त ख्याल रखें कि घी आंखों में ना जाए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com