नींद भरी आंखों में चमक लाने के लिए आजमाए ये टिप्स, बढ़ेगा आकर्षण

By: Ankur Sat, 16 Oct 2021 10:58:35

नींद भरी आंखों में चमक लाने के लिए आजमाए ये टिप्स, बढ़ेगा आकर्षण

इस व्यस्ततम जीवनशैली में कई लोगों को पूरी नींद लेने का भी समय नहीं मिल पाता हैं जिसकी वजह से आंखों में थकान देखने को मिलती हैं। ऐसे में जब भी कभी बाहर किसी पार्टी में जा रहे हो और आंखों में थकान दिखाई दे तो आपके लुक में खराबी देखने को मिलती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आंखों की यह थकान छिप जाती हैं और आपके लुक में निखार देखने को मिलता हैं। तो आइये जानते हैं आंखों को खूबसूरत और चमकदार बनाने के टिप्स के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

आइस क्यूब देती है राहत

आप अपनी आंखों को ठंडक और ताजगी देने के लिए चेहरे पर और आंखों के आस-पास की त्वचा पर आइस क्यूब से मसाज करें। आप ऐसा दिन में एक बार जरूर करें। इससे स्किन में टाइटनिंग आती है और डार्क सर्कल तथा पफी आइज की समस्या दूर होती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

गुलाबजल की मदद लें

एक कटोरी में ठंडा पानी ले लें। अब इसमें एक चम्मच गुलाबजल की मिला लें। एक साफ सूती हल्के रंग का कपड़ा लेकर इसे गुलाबजल वाले पानी में भिगोकर पांच मिनट के लिए दोनों आंखों पर रखकर छोड़ दें। दिन में दो से तीन बार ये क्रिया करने से आंखों को काफी राहत मिलती है।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

खीरे का इस्तेमाल

आंखों के आस-पास की स्किन को बेदाग रखकर भी आप आंखों की चमक को बढ़ा सकती हैं। इसके लिए खीरे को कद्दूकस करके इसकी आइस क्यूब बना लें। इन आइस क्यूब को आंखों के आस-पास और चेहरे पर लगाने से आपकी आंखें और त्वचा दोनों फ्रेश दिखेंगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

क्लीनजिंग और माइश्चराइजिंग का इस्तेमाल करें

आप अपने दिन की शुरुआत स्किन की क्लीनजिंग करके आंखो पर ठंडे पानी के छींटे मार कर करें। इसके बाद अच्छी मॉइश्चराइजिंग क्रीम से हल्के हाथों से आंख के आस-पास मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

आइब्रो के लिए यह करें

अगर आप चाहें तो अपनी आइब्रो को पेंसिल से भरें। इससे आपके आइब्रो में नया लुक और आंखों का थकान भी छिप जाएगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

आंखों को आईशैडो से दें कुछ खास इफेक्ट्स

इसके लिए एक मैट न्यूट्रल ब्राउन आइशैडो लें और इसे क्रीज एरिया के ऊपर लगाएं। यह आंखों को 3-D इफेक्ट देगा और इसी आईशैडो को अपने नीचे की पलकों पर भी लगाए। शिमरी आइशैडो आपकी पलकों को हाइलाइट करेगी। इसके बाद वाटरलाइन पर क्रीमी व्हाइट या ब्लैक पेंसिल का इस्तेमाल करके इसे फाइनल टच दें। ऐसा करनें से आपकी आंखों में एक खूबसूरत लुक आएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,eye care tips,makeup tips

कंसीलर का करें इस्तोमाल

एक हाइलाइटनिंग कंसीलर का इस्तेमाल करें इसके लिए अपनी स्किन से एक शेड कम लाइट का कंसीलर ले उसे लेकर आंखों के पास लगाएं और उंगुली या डैम्प स्पॉन्ज की मदद से थपथपाएं। इससे आपके डार्क सर्कल कम होगे साथ ही आंखों में चमक आएगी।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# असफलताओं की ओर खींचती हैं आपकी ही ये 7 आदतें, समय रहते करें बदलाव

# बच्चों में इस तरह डालें घर के भोजन की आदत, स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी

# T20 विश्व कप : कोहली ने बताया कैसे मिलेगी धोनी से मदद, गांगुली ने कहा, ट्रॉफी जीतने के लिए...

# घर पर नहीं हैं जामन और जमाना चाहते हैं हलवाई जैसी दही, आजमा सकते हैं ये 4 तरीके

# शाहिद-मीरा और आयुष्मान-ताहिरा मालदीव में ले रहे छुट्टियों का मजा, जानें रणवीर-दीपिका कब देंगे गुड न्यूज!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com