बिना पार्लर जाए घर पर ही खास तरीके से बढ़ा सकती हैं नाखूनों की खूबसूरती, जानें कैसे

By: Ankur Thu, 06 Jan 2022 2:26:31

बिना पार्लर जाए घर पर ही खास तरीके से बढ़ा सकती हैं नाखूनों की खूबसूरती, जानें कैसे

महिलाएं खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए शरीर के हर हिस्से का ख्याल रखती हैं और उसके लिए पार्लर की ओर रूख करती हैं। देखा जाता हैं कि महिलाएं अपने कई घंटों पार्लर में सिर्फ नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने में व्यय कर देती हैं और इसके साथ पैसों की बर्बादी होती हैं जो अलग। लेकिन आप चाहे तो बिना पार्लर जाए घर पर ही खास तरीके से नाखूनों की देखभाल करते हुए इनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती है और आपका पैसा भी बचेगा। तो आइये जानते हैं किस तरह करें अपने नाखूनों की सार-संभाल...

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips

नाखूनों को करती रहें साफ़

यदि आप अपने नाखूनों को बेहतर तरीके से देखना चाहती है तो सबसे पहले खराब क्वालिटी की नेल पॉलिश का उपयोग करना बंद कर दें और ज्यादा समय तक नाखूनों में नेल पॉलिश को ना लगे रहने दें। थोड़े समय के बाद आप इसे साफ करती रहें।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips


नाखूनों को सही शेप देते हुए करें ट्रिम

यदि आप नाखूनों को सुंदर बनाने की सोच रही हैं तो सबसे पहले गुनगुने पानी में हाथ डालकर साफ कर लें। इसके बाद फाइल के द्वारा नाखूनों को सही शेप देते हुए ट्रिम करें। जिस तरह से आप अपने बालों की बेहतर ग्रोथ के लिए ट्रिम करती हैं, ठीक उसी तरह से आप अपने नाखूनों को भी ट्रिम करते रहें। नाखूनों को कम से कम दो सप्ताह में एक बार जरूर ट्रिम करें। ट्रिम करते रहने से नाखूनों के आस-पास की मृतकोशिकाएं दूर होती है, जिससे नाखून साफ सुंदर दिखते है। इसके बाद नाखूनों की नमी को बनाए रखने लिए हाथों पर मॉइस्चराइजर क्रीम का उपयोग करें।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips

नाखूनों पर 3-कोट का उपयोग करें

नाखूनें में नेल पॉलिश का उपयोग करते समय तीन कोट का इस्तेमाल करें, इसके लिए सबसे पहले पेंट के ब्रश को बीच में रखते हुए लंबाई से लगाए, इसके बाद एक साइड के कोने को पूरी तरह कवर करें, फिर दूसरे साइड के कोने को पूरा करें इसी तरह से नेलपॉलिश आपके नाखूनों को पूरी तरह से कवर कर लेगा।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips

बेसिक कोट लगाएं
बेसकोट का उपयोग नाखूनों की सुंदरता को बढ़ाने का सबसे अच्छा उपाय है, इसका उपयोग उन लोगों के लिए काफी जरूरी होता है जिसके नाखून काफी डार्क होते है। ये कोट एक बार लगा लेने के बाद काफी लंबे समय तक टिका रहता है और इसमें मौजूद केमिकल्स आपके नाखूनों को बाहरी चीजों से सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips

क्वीक नेल पेंट से रहें दूर

भले ही ये नेल पेंट आपके नाखूनों पर जल्दी लग जाता हो, पर हमेशा इसका प्रयोग करना ठीक नहीं है, क्योंकि यह नेलपेंट अन्य नेलपेंट की तुलना में आपके नाखूनों पर काफी बुरा असर डालता है। इसका पहला कोट लगाते ही ये तुंरत सूख जाता है। जिससे नाखूनों पर इसकी कुछ खास चमक देखने को नहीं मिलती है। इसकी जगह आप जैल नेलपेंट का प्रयोग कर सकती हैं, जो बेहतर परिणाम देते हैं।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips


ग्लू का प्रयोग करें

अक्सर देखा जाता है कि नाखूनों पर पेंट लगाते समय वो बाहर की त्वचा तक फैल जाते हैं, जो बाद में दिखने में काफी खराब नजर आते है, बाहर की त्वचा से नेल पेंट को साफ करने के लिए नाखून के चारों ओर ग्लू लगा दें। इसके सूख जाने के बाद चारों ओर से नेलपेंट लगा लें, इससे नाखून के बाहर लगा पेंट आसानी के साथ छूट जाएगा।

beauty of nails,beauty tips,beauty hacks,nails beauty tips

पतला कोट लगाएं

नाखूनों में अच्छी चमक बनाए रखने के लिए आप हमेशा एक पतले कोट का इस्तेमाल करें, ये मोटे कोट की अपेक्षा जल्दी ही सूख जाता है और काफी लंबे समय तक भी टिका रहता है।

ज्यादा समय तक बनाए रखने के लिए ठंडे पानी का प्रयोग करें
नाखूनों पर नेल पेंट को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए बर्फ से भरें पानी में अपनी अंगुलियों को कुछ देर तक डुबोकर रखें इससे नेलपेंट जल्द नहीं छूटता और लंबे समय तक टिका रहता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com