बालों की सेहत के लिए जरूरी हैं सही कंघी का चुनाव, जानें इससे जुड़ी जानकारी

By: Ankur Mon, 07 Nov 2022 2:42:54

बालों की सेहत के लिए जरूरी हैं सही कंघी का चुनाव, जानें इससे जुड़ी जानकारी

सभी को अपने बालों से बेहद प्यार होता हैं और चाहते हैं कि ये लंबे, चमकीले और खूबसूरत बने। कई लोग तो इस चाहत में दिनभर अपने बालों को संवारते रहते हैं और इसके लिए वे कंघी का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों की सेहत में कंघी का भी बहुत महत्व हैं। अच्छी कंघी से बालों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है, क्योंकि अच्छी कंघी से बालों फंसे धूल के कण और दूसरी गंदगी साफ हो जाती है, जिससे स्कैल्प साफ रहती है। खराब कंघी से बालों के कमजोर होने और टूटने की आशंका अधिक रहती है, इसलिए हमेशा अच्छी कंघी का उपयोग करें। अपने बालों को हेल्दी रखने और इन्हें डैमेज से बचाने के लिए आपको बालों के टाइप के अनुसार ही कंघी चुननी चाहिए। हम आपको इससे जुड़ी जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसके बारे में...

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks

कर्ली बालों के लिए

कर्ली हेयर की देखभाल थोड़ी मुश्कि़ल होती है, क्योंकि वह उलझते ज्यादा हैं। ऐसे बाल न तो जल्दी सुलझते हैं और न ही संवरते हैं, इसलिए ऐसे बालों को संवारने के लिए नायलॉन ब्रिसल्स वाले थोड़े चौड़े ओवल शेप के कुशन हेयरब्रश का चुनाव करें। इससे आपके बाल सुलझ भी जाएंगे और सुंदर भी लगेंगे।

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks

स्ट्रेट बालों के लिए

स्ट्रेट बालों में कंघी करना बहुत आसान होता है। यदि आपके बाल लंबे हैं, तो इन्हें कई सेक्शन में बांट ले। दरअसल, लंबे बालों के सिरे कमजोर और अधिक ड्राई होते हैं। इसके कारण बाल डैमेज होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे बालों में ब्रश करने से पहले सीरम या हल्के तेल का इस्तेमाल करें। इसके बाद पैडल ब्रश से बालों को सुलझाएं।

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks

चिकने बालों के लिए

रोजमर्रा के ब्रश में से एक पैडल ब्रश एक आम ब्रश है। इस ब्रश के कुशन बॉटम से काफी सॉफ्ट होते हैं और और बॉल टिप ब्रिसल्स स्कैल्प को मसाज करने का काम करती है। यह फ्रिज़ को कम करता है और बालों को स्मूद बनाता है। यह ब्रश प्राकृतिक रूप से चिकने बालों के लिए अच्छा माना जाता है या स्ट्रेटनिंग आयरन का उपयोग करने से पहले भी यह बेहतरीन तरीके से काम करता है।

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks


घने और मोटे बालों के लिए

अगर आपके बाल मोटे हैं तो इन्हें कंघी करने के लिए नरम ब्रिसल वाले ब्रश काफी नहीं हैं। आपको अपने मोटे स्ट्रैंड्स में कंघी करने के लिए नायलॉन ब्रश चाहिए होगा। इस तरह की कंघी के ब्रिसल्स एक सिंथेटिक मैटीरियल से बने होते हैं जो आपके मोटे, घने बालों को प्रभावी ढंग से कॉम्ब करते हैं।

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks

पतले बालों के लिए

बहुत ज्यादा पतले बाल देखने में ऐसे लगते हैं, जैसे सिर पर बाल ही नहीं हैं, इसलिए ऐसे बालों को अच्छा वॉल्यूम देने की ज़रूरत होती है। अगर आपके बाल भी बहुत पतले हैं तो ऐसा हेयरब्रश चुनें, जिसके ब्रिसल्स बहुत पास-पास हों। इससे संवारे पर आपके बाल बहुत घने नज़र आएंगे। इस तरह के बालों के लिए रबर बेस, प्लास्टिक ब्रिसल्स वाला कर्वी हेयरब्रश भी बेहतर होता है।

tips to choose the right comb for hair health,beauty tips,beauty hacks

गीले बालों के लिए

चौड़े दांतों वाला ब्रश का एक प्रकार नहीं है, लेकिन फिर भी एक बालों के लिए बेहद जरूरी है और हर महिला की हेयर किट में होना ही चाहिए। जब आपके बाल गीले हों, तो चौड़े दांतों वाले ब्रश का यूज करें। यह आपके बालों को खींचता नहीं है और बालों की उलझन व गांठों को भी आसानी से सुलझा देता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com