ये होममेड हेयर मास्क देंगे सर्दियों में आपके बालों को नई जान, आजमाएं और देखें असर

By: Neha Mon, 05 Dec 2022 4:54:43

ये होममेड हेयर मास्क देंगे सर्दियों में आपके बालों को नई जान, आजमाएं और देखें असर

मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा हैं और सर्द हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। ये सर्द हवाएं जहां स्किन फटने का कारण बनती हैं वहीँ बालों को रूखा और बेजान भी बना देती हैं। इस मौसम हेल्दी बालों के लिए स्कैल्प को मॉइश्चराइजेशन और पोषण की आवश्यकता होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ होममेड हेयर मास्क लेकर आए हैं जो सर्दियों में आपके बालों को नई जान देंगे। ये हेयर मास्क आपके बालों को न केवल पोषण प्रदान करेंगे बल्कि इससे बालों को भी मजबूत बनाया जा सकता है। तो आइये जानते हैं इन हेयर मास्क के बारे में जिन्हें आजमाकर आप बालों को बिना नुकसान पहुंचाएं पोषण दे सकते हैं।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# केला और शहद का हेयर मास्क

केले को शहद के साथ मिलाने से एक बेहतरीन हेयर मास्क बनता है। केले को छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर मिक्सर में डालिए। इसमें शहद मिलाएं और पांच मिनट के लिए मिक्सर को चालू रखें। इस गाढ़े पेस्ट को हेयर मास्क के रूप में लगा सकते हैं। केला और शहद बालों को पोषित, नमीयुक्त और हाइड्रेटेड रखने में मदद करते हैं।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# बेसन और शहद का हेयर मास्क

इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन को ले लें। इसके बाद इसमें शहद और जैतून का तेल को डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अच्छी तरह मिलाने के बाद एक मिश्रण तैयार कर लें। ध्यान रहे पेस्ट ना ज्यादा गाढ़ा हो ना ही ज्यादा ढ़ीला। इसको लगाने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू से धो कर सुखा लें। इसके बाद इस हेयर मास्क को बालों पर लगा लें। जब ये हेयर मास्क सूख जाए तब बालों को धो लें। आप इसे अगर हफ्ते में दो से तीन बार प्रयोग करेंगी, तो आपको असर दिखने लगेगा।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# स्ट्रॉबेरी, अंडे की जर्दी और जैतून तेल का हेयर मास्क

स्ट्रॉबेरी को क्रश करके इसका पेस्ट या जूस बना लें। अंडे की जर्दी लें। स्ट्रॉबेरी पेस्ट और अंडे की जर्दी को तब तक मिलाएं जब तक कि ये एक गाढ़ा मास्क न बन जाए। स्ट्रॉबेरी बालों को मुलायम बनाने में मदद करती है। अंडे की जर्दी बालों को मजबूत बनाएगी। मिश्रण में थोड़ा सा जैतून का तेल भी मिलाया जा सकता है।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# नारियल तेल और एलोवेरा से बना हेयर मास्क

इसके इस्तेमाल से न केवल बाल मजबूत बनेंगे बल्कि उनमें नई जान भी आएगी। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को ढ़ककर रख दें। अब आप एक कटोरी में एलोवेरा जेल और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बनें मिश्रण को कुछ समय के लिए ढककर रख दें। आप ब्रश के माध्यम से मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं। 25 से 30 मिनट तक मिश्रण को बालों में लगे रहने दें। अब अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# एवोकैडो और शहद का हेयर मास्क

एवोकैडो शरीर और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। एवोकैडो को छीलकर बीज को अंदर से हटा दें। इसे मिक्सर में डालें और शहद डालें। इसे दो से तीन मिनट तक मिलाएं और हेयर मास्क तैयार है। एवोकैडो को बालों में लगाएं। इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। ये आपके बालों को मुलायम बनाने में मदद करता है।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# दही और नारियल तेल का हेयर मास्क

इसके इस्तेमाल से बाल चमकदार नजर आएंगे और बालों का रूखापन भी दूर होगा। हेयर मास्क को बनाने के लिए एक कटोरी में दही और नारियल के तेल को अच्छे से मिक्स करें और बने मिश्रण को कुछ समय के लिए ढककर रख दें। आप ब्रश के माध्यम से मिश्रण को जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक लगाएं। 20 से 25 मिनट तक मिश्रण को बालों में लगे रहने दें। अब अपने बालों को साधारण पानी या माइल्ड शैंपू से धो लें।

these homemade hair masks will give new life to your hair in winter,try and see the effect,beauty tips,beauty hacks

# शहद और नारियल तेल का हेयर मास्क

ये सबसे अच्छे और प्राकृतिक होममेड हेयर मास्क में से एक है। इसका इस्तेमाल सर्दियों के दौरान किया जा सकता है। नारियल के तेल को गर्म करें। इसमें शहद मिलाएं। इन्हें तब तक मिलाते रहना जरूरी है जब तक कि ये अच्छी तरह से मिक्स न हो जाएं। इसे बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए लगा रहने दें। इसके बाद माइल्ड शैंपू से बाल धो लें। स्कैल्प को पोषण और नमी प्रदान करने के साथ-साथ नारियल के तेल में प्राकृतिक उपचार गुण होते हैं। शहद बालों की मुलायम बनाए रखने में मदद करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com